कानपुर: देशव्यापी लॉकडाउन ने सभी की समस्याएं बढ़ा दी है. इस लॉकडाउन के कारण जहां लोगों को अपने कई निजी कार्यक्रम आगे बढ़ाने पड़े तो बहुतों ने कैंसिल कर दिया है. लेकिन इसी बीच कानपुर से एक अच्छी खबर आई है, जहां पुलिस ने लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए, दो प्रेमी युगल की चौकी में बने मंदिर में शादी करवाई. चौकी इंचार्ज के इस पहल से प्रेमी जोड़े काफी खुश हैं.
कानपुर जिले के अहिरवा चौकी अंतर्गत बीबीपुर क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद कुमार उर्फ गोलू का पास तान्या से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिजनों की नाराजगी के चलते शादी नहीं हो पा रही थी. इसी बीच तान्या अपने घर से भागकर गोलू के यहां जा पहुंची. जिसको लेकर लड़की के परिजनों ने जमकर बवाल काटा.
मामला क्षेत्र के चौकी इंचार्ज के पास पहुंचने के बाद इंचार्ज विजय कुमार शुक्ला ने दोनों पक्षों को समझाते हुए नव युगल को विवाह सूत्र में बांध दिया. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन कराते हुए चौकी इंचार्ज अहिरवा ने चौकी में ही बने मंदिर में दोनों की शादी संपन्न कराई. वही दोनों के परिजनों ने आपसी समझौते से पुलिस चौकी में ही वर-वधु को आशीर्वाद दिया.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: कोरोना वारियर्स पर हमले के मामले में 10 लोग गिरफ्तार