कानपुर: बिल्हौर की आदर्श नगर पालिका का विवादों से गहरा नाता रहा है. आए दिन पालिका भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा में रहती है. वहीं बुधवार को क्षेत्रीय सभासदों द्वारा सभासद एसोसिएशन यूपी के नेतृत्व में नवगठित कार्यकारिणी की बैठक में पालिका के कार्यों के लेकर चर्चा हुई. खास तौर पर पालिका द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे सभासदों को चिन्हित कर उनके घरों पर रिश्वत में रुपयों के पैकेट बांटने जैसी चर्चा हर किसी की जुबान पर थी, जिसको लेकर रुपया प्राप्त करने वाले सभासदों और रुपया नहीं प्राप्त करने वाले सभासदों के बीच विवाद बढ़ता दिखाई दिया.
कुछ सभासदों ने इस पर स्वीकृति ज़ाहिर कर पालिका द्वारा रिश्वत में रुपया प्राप्त होने की बात स्वीकार की. सभासदों के घर-घर चुपचाप रुपए पहुंचाए गए. रुपए पहुंचाने का मामला तमाम सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि पालिका प्रशासन द्वारा इस प्रकार कुछ सभासदों के घरों पर पहुंचाए गए रुपयों पर किसी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं दिया गया.