कानपुर: सीएचसी अस्पताल में कोरोना संदिग्ध महिला के आने पर हड़कंप मच गया. डॉक्टर ने महिला को आईडीएच हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि महिला को सांस लेने में दिक्कत और बुखार आ रहा था.
दरअसल, कल्याणपुर सीएचसी हॉस्पिटल में बुधवार को एक महिला अपने पति के साथ उपचार के लिए आई थी. डॉक्टर ने जब जांच की तो पाया कि महिला को तेज बुखार और सास लेने में दिक्कत हो रही थी. डॉक्टर को महिला में कोरोना वायरस का लक्षण दिखाई दिए. डॉक्टर ने महिला को आईडीएच अस्पताल के लिये रिफर कर दिया.
वहीं इसकी जानकारी होने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया. महिला के जाने के बाद पूरे हॉस्पिटल को सैनिटाइज कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि महिला बीते दिनों अपने पति के साथ दिल्ली गई थी. दो दिन पूर्व वह दिल्ली से कानपुर वापस आई थी. 24 घंटे बाद रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला को क्या समस्या है.