कानपुर: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर के फैथफुलगंज आउटर पर मंगलावार को एक हेड कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या कर ली. हेड कॉन्स्टेबल के आत्महत्या करने की सूचना पर मौके पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मृतक राहुल वर्मा के परिजनों ने बताया कि वह पहले बेकनगंज थाना की 112 गाड़ी चला रहा था. एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में मोहल्ले के लोगों द्वारा उसे फंसा दिया गया था. जिसकी वजह से वह बीते 7 माह से निलंबित चल रहा था. मृतक राहुल के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक 9 साल का और एक 5 साल का है. पत्नी और बच्चों के भरण-पोषण नहीं कर पाने की वजह से वह काफी डिप्रेशन में रहने लगा था. राहुल के मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
जीआरपी इंस्पेक्टर रामकृष्ण त्रिवेदी ने बताया कि मंगलवार को शांति नगर रेलवे क्रॉसिंग के फैथफुलगंज आउटर के पास एक युवक ने आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस को मृतक के पास से एक मोबाइल फोन मिला. जिसके आधार पर मृतक की पहचान राहुल वर्मा के रूप में हुई. जीआरपी पुलिस ने तुरंत मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन और असद अहमद के खिलाफ जारी हो सकता है लुकआउट नोटिस
यह भी पढ़ें-शादी करने से मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका उतारा मौत के घाट, पुलिस ने भेजा जेल