कानपुर: पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे मूल्यों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है. जिले के छावनी इलाके से कांग्रेसी बैलगाड़ी पर सवार होकर कलेक्ट्रेट तक गए. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों को कम किए जाने की मांग की. वहीं इस बीच मरी कंपनी पुल के पास एंबुलेंस कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच कई घंटे फंसी रही, जिसकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया.
कानपुर कांग्रेस कमेटी के जिलाअध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री और विधायक सुहैल अंसारी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए मूल्यों को लेकर बैलगाड़ी पर बैठकर विरोध किया. कांग्रेसियों का यह विरोध छावनी इलाके से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक गया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता ईंधन के मूल्यों में कमी को लेकर जमकर नारेबाजी करते नजर आए. वहीं हैरानगी की बात यह रही कि विरोध करने में चूर कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस को रास्ता तक नहीं दिया, जिसके चलते कई घंटे तक एंबुलेंस प्रदर्शन में ही फंसी रही.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री का कहना है कि भाजपा सरकार डीजल-पेट्रोल के मूल्यों में बढ़ोतरी कर जनता की कमर तोड़ रही है. जब तक बढ़े हुए मूल्यों में कमी नहींं की जाएगी, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. वही छावनी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से विधायक सुहैल अंसारी का कहना है कि जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी हो रही है, उससे लगता है कि अब सभी को बैलगाड़ी या फिर साइकिल की सवारी करनी पड़ेगी.