कानपुर: महानगर स्थित बिल्हौर साहब कस्बे की बेशकीमती खलिहान की भूमि पर रसूखदार अवैध निर्माण कराकर कब्जा कर रहे हैं. इस संबंध में नगर पालिका ईओ विवेक त्रिवेदी व बिल्हौर चेयरमैन शादाब खान ने संयुक्त रुप से एसडीएम बिल्हौर को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
एसडीएम बिल्हौर पीएन सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि कस्बे के मोहल्ला अशफाक उल्ला नगर में खलिहान की बेशकीमती भूमि है. जिस पर खुसनूर बबलू उर्फ पव्वा व नजर खा आदि की कई दिनों से नजर है. भूमि पर कब्जा करने की नियत से आए दिन वे चुपचाप निर्माण कराने में लगे हुए हैं. बीते मई माह में उनको अवैध निर्माण कार्य रोकने व भूमि संबंधी अपने कागज दिखाने के लिए नोटिस भी दिया जा चुका है. जिस पर बिना जवाब दिए इन लोगों ने रात में अंधेरे का फायदा उठाकर निर्माण कराना शुरू कर दिया.
नगर पालिका ईओ व बिल्हौर चेयरमैन का कहना है कि विरोध करने पर झगड़ा फसाद हो सकता है. इसलिए उन्होंने एसडीएम से भूमि खाली कराकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले को लेकर बिल्हौर एसडीएम का कहना है कि तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए गए हैं. दोषी पाए जाने वाले आरोपित अवैध कब्जेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.