ETV Bharat / state

कानपुर एनकाउंटर: हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने जय बाजपई का किया बचाव - आठ पुलिसकर्मियों की हत्या

यूपी के मोस्टवांटेड गैंगेस्टर विकास दुबे के करीबियों पर भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. विकास दुबे और जय बाजपई की तस्वीर के वायरल होने के बाद पुलिस जय बाजपेई से भी पूछताछ कर रही है. वहीं हास्य कलाकार अन्नू अवस्ठी ने जय बाजपेई के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

अन्नू अवस्थी और जय बाजपई
अन्नू अवस्थी और जय बाजपई
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 5:27 PM IST

कानपुर: आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे और जय बाजपाई का कनेक्शन अब गहराता जा रहा है. दोनों के संबंधों को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं. विकास दुबे से उसके संबंधों को लेकर पुलिस लगातार जय के घर में दबिश दे रही है. इस बीच सोशल मीजिया पर जय बाजपेई की विकास दुबे और कई रसूखदार लोगों के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. फोटो वायरल होने के बाद से सत्ता के गलियारों में सनसनी मची हुई है. वहीं कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने जय बाजपेई के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें वह जय बाजपेई का बचाव करते दिख रहे हैं. जय बाजपेई और अन्नू अवस्थी का रिश्ता काफी गहरा है. इन दोनों का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

अन्नू अवस्थी का पोस्ट.
अन्नू अवस्थी का पोस्ट.

कौन है जय बाजपेई
जय बाजपेयी 7 साल पहले 4 हजार की सैलरी पर प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था. इतने कम समय में उसने करोड़ों की संपत्ति बना ली. लखनऊ-कानपुर रोड पर अवैध रूप से चल रहे पेट्रोल पम्प का भी वह मालिक है. इतना ही नहीं वह कई केस में वांछित है. कानपुर के ब्रह्म नगर में उसके 12 से ज्यादा मकान हैं. जय और उसके भाई रजय की कई बार जांच भी हुई. जांच में दोनों ही भूमाफिया बताए गए थे.

विकास दुबे के साथ जय बाजपेई.
विकास दुबे के साथ जय बाजपेई.

जानकारी के मुताबिक जय जमीनों की खरीद फरोख्त करता था. वह विकास के बल पर विवादित जमीने हथियाता था और फिर उन्हें बेचता था. इसके अलावा मार्केट में ब्याज पर रुपये बांटने का काम भी करता था. उसके 15 से अधिक मकान हैं और वह दर्जनों फ्लैट का मालिक भी है. जय ने दुबई में भी एक फ्लैट लिया था.

अन्नू अवस्थी के साथ विकास दुबे.
अन्नू अवस्थी के साथ विकास दुबे.

गैंगेस्टरों से दोस्ती और अंगरक्षक को रखना जय बाजपेई का शौक है. उसकी आलीशान जिंदगी और शानो-शौकत को उसके सोशल मीडिया एकाउंट की पोस्ट से देखा जा सकता है. फोटो और वीडियो बनवाने का भी जय बाजपेई को बहुत शौक है.

बॉडीगार्ड के साथ जय बाजपेई.
बॉडीगार्ड के साथ जय बाजपेई.

अन्नू अवस्थी ने जय के बचाव में किया पोस्ट
वहीं अन्नू अवस्थी ने जय बाजपेई का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उन्होंने मीडिया पर निशाना लगाते हुए कहा कि मीडिया जय वाजपेई को जबरदस्ती बुरा दिखा रहा है. उसकी अच्छाइयों को नहीं दिखा रहा है. जय बाजपेई और विकास दुबे के संबंधों को लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस जांच में क्या निकल कर आता है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन अन्नू अवस्थी के इस पोस्ट के बाद बहस तेज हो गई है.

कानपुर: आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे और जय बाजपाई का कनेक्शन अब गहराता जा रहा है. दोनों के संबंधों को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं. विकास दुबे से उसके संबंधों को लेकर पुलिस लगातार जय के घर में दबिश दे रही है. इस बीच सोशल मीजिया पर जय बाजपेई की विकास दुबे और कई रसूखदार लोगों के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. फोटो वायरल होने के बाद से सत्ता के गलियारों में सनसनी मची हुई है. वहीं कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने जय बाजपेई के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें वह जय बाजपेई का बचाव करते दिख रहे हैं. जय बाजपेई और अन्नू अवस्थी का रिश्ता काफी गहरा है. इन दोनों का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

अन्नू अवस्थी का पोस्ट.
अन्नू अवस्थी का पोस्ट.

कौन है जय बाजपेई
जय बाजपेयी 7 साल पहले 4 हजार की सैलरी पर प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था. इतने कम समय में उसने करोड़ों की संपत्ति बना ली. लखनऊ-कानपुर रोड पर अवैध रूप से चल रहे पेट्रोल पम्प का भी वह मालिक है. इतना ही नहीं वह कई केस में वांछित है. कानपुर के ब्रह्म नगर में उसके 12 से ज्यादा मकान हैं. जय और उसके भाई रजय की कई बार जांच भी हुई. जांच में दोनों ही भूमाफिया बताए गए थे.

विकास दुबे के साथ जय बाजपेई.
विकास दुबे के साथ जय बाजपेई.

जानकारी के मुताबिक जय जमीनों की खरीद फरोख्त करता था. वह विकास के बल पर विवादित जमीने हथियाता था और फिर उन्हें बेचता था. इसके अलावा मार्केट में ब्याज पर रुपये बांटने का काम भी करता था. उसके 15 से अधिक मकान हैं और वह दर्जनों फ्लैट का मालिक भी है. जय ने दुबई में भी एक फ्लैट लिया था.

अन्नू अवस्थी के साथ विकास दुबे.
अन्नू अवस्थी के साथ विकास दुबे.

गैंगेस्टरों से दोस्ती और अंगरक्षक को रखना जय बाजपेई का शौक है. उसकी आलीशान जिंदगी और शानो-शौकत को उसके सोशल मीडिया एकाउंट की पोस्ट से देखा जा सकता है. फोटो और वीडियो बनवाने का भी जय बाजपेई को बहुत शौक है.

बॉडीगार्ड के साथ जय बाजपेई.
बॉडीगार्ड के साथ जय बाजपेई.

अन्नू अवस्थी ने जय के बचाव में किया पोस्ट
वहीं अन्नू अवस्थी ने जय बाजपेई का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उन्होंने मीडिया पर निशाना लगाते हुए कहा कि मीडिया जय वाजपेई को जबरदस्ती बुरा दिखा रहा है. उसकी अच्छाइयों को नहीं दिखा रहा है. जय बाजपेई और विकास दुबे के संबंधों को लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस जांच में क्या निकल कर आता है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन अन्नू अवस्थी के इस पोस्ट के बाद बहस तेज हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.