कानपुर : जनपद कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुरी पुल के ऊपर दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं भीषण टक्कर के बाद गोविंदपुरी के नए पुल पर भारी जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों को किनारे लगवा कर सड़क को जाम से मुक्त कराया.
गुरुवार की दोपहर कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर गलत दिशा में आ रही दो तेज रफ्तार कार आपस में आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी, जिससे कार का एयर बैग खुल गया. कार में सवार केनरा बैंक गोविन्द नगर ब्रांच के मैनेजर गोपाल पाण्डे हादसे में मामूली रूप से जख्मी हो गए. उन्होंने बताया कि वह बैंक के कुछ काम से विकास नगर जा रहे थे. जैसे ही वह ओवर ब्रिज पर चढ़े, उल्टी साइड से आ रही अल्टो कार उनकी कार में टक्कर मार दी. टक्कर से बैंक मैनेजर गोपाल की कार के दोनों एयर बैग खुल गए. जिससे वह चोटिल हो गए.
वहीं दूसरी कार में सवार हरदोई निवासी चंद्रपाल अपनी पत्नी रेनू को गेस्ट्रोलीवर अस्पताल दिखाने आए थे. जो दवा लेने के लिए किदवई नगर जा रहे थे. इसी दौरान यह हदसा हुआ. चंद्रपाल ने बताया कि वह हरदोई के रहने वाले हैं. उन्हें यहां के रूट के बारे में जानकारी नहीं थी. इसलिए वह कार को पुल पर चढ़ा दिए. हादसे में चंद्रपाल व उनकी पत्नी भी घायल हो गए हैं.
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका प्राथमिकी उपचार किया गया. वहीं गोविन्द नगर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.