कानपुर: जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शिवराजपुर और बिल्हौर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान बिल्हौर सीएचसी अधीक्षक और शिवराजपुर सीएचसी के कुल मिलाकर 6 डॉक्टर अस्पताल से नदारत मिले, जबकि इन दोनों सीएचसी अस्पतालों में गंभीर मरीज भर्ती थे.
बिल्हौर सीएचसी के अधीक्षक समेत डॉक्टरों पर सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सीएचसी से तत्काल प्रभाव से हटा दिया. अधीक्षक को सीएमओ कार्यालय में अटैच कर उनके खिलाफ शासन को कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा है. सीएमओ को मिली जानकारी के अनुसार, बिल्हौर सीएचसी में गंभीर रोगी भर्ती थे और सीएचसी से डॉक्टर नदारत थे.
सीएमओ ने डीएम को सूचित कर जब सीएचसी पहुंचे, तो वहां पर सूचना के अनुसार कोई भी डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं था. अधीक्षक भी तीन दिन से सीएचसी नहीं जा रहे थे, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीएमओ ने शासन को पत्र लिखा है.