कानपुर: महिलाओं के बढ़ते अपराध व महिला सुरक्षा को देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क खोलने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पीड़ित परिवारों और महिला डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे. इसको लेकर जिले के बर्रा थाने में तैयारी तेज हो गई है, जहां शुक्रवार को सीओ गोविंद नगर के ने भी बर्रा थाने का निरीक्षण किया.
महिला हेल्प डेस्क पर महिला पुलिस अधिकारियों की तैनाती होगी, जो महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी और उसका निस्तारण करेंगी. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद बिना भय और संकोच के महिलाएं अपनी परेशानी हेल्प डेस्क पर बता सकेंगी. इसके लिए प्रदेश के सभी थानों में महिला फरियादियों के लिए अलग काउंटर बनेगा. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस पहल के बाद बेटियों की सुरक्षा में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
महिला हेल्प डेस्क की मदद से आपात स्थिति में महिलाएं निसंकोच महिला पुलिसकर्मियों को सूचना दे सकेंगी. साथ ही समय से सूचनाओं और शिकायतों के मिलने से समस्या का निस्तारण हो सकेगा. एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सभी थानों में महिलाओं के लिए अलग काउंटर बना है, जिससे वे अपनी बात महिला पुलिस के समक्ष खुलकर रख सकें. इसके लिए पुलिसकर्मियों को बाकायदा प्रशिक्षित किया गया है. इसके अलावा हेल्प डेस्क टीम में मनोचिकित्सक, वकील और एनजीओ के लोग भी शामिल होंगे.
गोपनीय रखा जाएगा नाम
थानों में बनने वाली महिला पुलिस डेस्क पर अगर कोई महिला दूसरे पीड़ित की जानकारी देगी, तो शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा. वहीं अगर घरेलू हिंसा, आस-पास होने वाले अपराध या फिर स्कूल-कॉलेज जाते समय किसी बालिका को परेशान किया जाता है तो ऐसे मामलों में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखते हुए टीम कार्रवाई करेगी.