ETV Bharat / state

नए साल से 110 सफाईकर्मी करेंगे शहर की रोजाना सफाई, एक 250 मीटर लगाएगा झाड़ूू

कानपुर शहर की सफाई (Cleaning of Kanpur City ) के लिए महापौर प्रमिला पांडेय (Mayor Pramila Pandey) ने नया प्लान तैयार किया है. उन्होंने कहा कि 110 सफाईकर्मियों की टीम रोजाना सफाई कर शहर की तस्वीर को बदल देगी.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 7:46 PM IST

महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया.

कानपुर: आने वाले नए साल 2024 में कानपुर शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय ने अपना प्लान तैयार कर लिया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि नए साल में रोजाना शहर की सफाई के लिए 110 सफाईकर्मियों की टीम फील्ड में उतरेगी. इस दौरान इस टीम को जहां भी भेजा जाएगा, वहां सफाई की तस्वीर ही बदल जाएगी. हर सफाई कर्मचारी को एक दिन में 250 मीटर झाड़ू लगाने का लक्ष्य भी दिया गया है.

सफाई कर्मियों का रजिस्टर चेक कियाः महापौर प्रमिला पांडेय ने आउटसोर्सिंग कर्मचारिओं से सीधे बातचीत की और उन्हें नए साल की योजना के विषय में बताया. महापौर ने सफाई कर्मियों की उपस्थिति का रजिस्टर देखा और हर एक कर्मचारी का नाम लेकर उसकी पहचान की. इस दौरान उन्होंने अपने सख्त लहजे में कहा कि अगर किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आई तो उसकी खैर नहीं होगी.

प्रदेश में नंबर वन बने रहना हैः महापौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर शहर साफ होगा तो निश्चित तौर पर सभी को हर जगह तारीफ मिलेगी. अगर कोई बाहर से कानपुर शहर में आयेगा तो यहां साफ-सफाई देखकर उसके मन में शहर की एक अच्छी छवि बनेगी. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने शहर को साफ रखना चाहिए, इसके लिए नगर निगम की टीम पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि जिस तरह कानपुर पिछले साल पूरे उत्तर प्रदेश में नंबर वन था, ठीक उसी तरह इस नए साल में भी बने रहना चाहिए.

गलियों-गलियों में चलेगा सफाई अभियानः महापौर ने कहा कि जो आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं, वह शहर के बाजारों से लेकर वार्डों की गलियों तक सफाई करने जाएंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी कर्मचारियों को रोजाना सुबह एक स्थान बता दिया जाएगा और फिर वहीं सफाई करनी होगी. इस काम में उस क्षेत्र के पार्षद कर्मचारिओं को सहयोग देंगे. उन्होंने कि शहर की सफाई के लिए पार्षदों से बात कर ली गई है.

यह भी पढ़ें- यूपी में कोहरे का कहर: सड़क हादसों में बीजेपी के महामंत्री समेत 10 की मौत, 55 लोग घायल

यह भी पढ़ें- स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा के चेहरे पर मनचले ने फेंका एसिड, गंभीर रूप से झुलसी

महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया.

कानपुर: आने वाले नए साल 2024 में कानपुर शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय ने अपना प्लान तैयार कर लिया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि नए साल में रोजाना शहर की सफाई के लिए 110 सफाईकर्मियों की टीम फील्ड में उतरेगी. इस दौरान इस टीम को जहां भी भेजा जाएगा, वहां सफाई की तस्वीर ही बदल जाएगी. हर सफाई कर्मचारी को एक दिन में 250 मीटर झाड़ू लगाने का लक्ष्य भी दिया गया है.

सफाई कर्मियों का रजिस्टर चेक कियाः महापौर प्रमिला पांडेय ने आउटसोर्सिंग कर्मचारिओं से सीधे बातचीत की और उन्हें नए साल की योजना के विषय में बताया. महापौर ने सफाई कर्मियों की उपस्थिति का रजिस्टर देखा और हर एक कर्मचारी का नाम लेकर उसकी पहचान की. इस दौरान उन्होंने अपने सख्त लहजे में कहा कि अगर किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आई तो उसकी खैर नहीं होगी.

प्रदेश में नंबर वन बने रहना हैः महापौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर शहर साफ होगा तो निश्चित तौर पर सभी को हर जगह तारीफ मिलेगी. अगर कोई बाहर से कानपुर शहर में आयेगा तो यहां साफ-सफाई देखकर उसके मन में शहर की एक अच्छी छवि बनेगी. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने शहर को साफ रखना चाहिए, इसके लिए नगर निगम की टीम पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि जिस तरह कानपुर पिछले साल पूरे उत्तर प्रदेश में नंबर वन था, ठीक उसी तरह इस नए साल में भी बने रहना चाहिए.

गलियों-गलियों में चलेगा सफाई अभियानः महापौर ने कहा कि जो आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं, वह शहर के बाजारों से लेकर वार्डों की गलियों तक सफाई करने जाएंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी कर्मचारियों को रोजाना सुबह एक स्थान बता दिया जाएगा और फिर वहीं सफाई करनी होगी. इस काम में उस क्षेत्र के पार्षद कर्मचारिओं को सहयोग देंगे. उन्होंने कि शहर की सफाई के लिए पार्षदों से बात कर ली गई है.

यह भी पढ़ें- यूपी में कोहरे का कहर: सड़क हादसों में बीजेपी के महामंत्री समेत 10 की मौत, 55 लोग घायल

यह भी पढ़ें- स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा के चेहरे पर मनचले ने फेंका एसिड, गंभीर रूप से झुलसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.