कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव के 2 चरणों का मतदान शांतिपूर्ण हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है. सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसे में प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन शुक्रवार को गोविंद नगर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समर्थक आमने-सामने आ गए. कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने पार्टी का झंडा लहराते हुए भाजपा के जुलूस के बीचोंबीच आ गई. इसके बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नोंकझोक हो गई.
दरअसल, गोविंद नगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की और से बाइक जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान कांग्रेस की प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का झंडा लहराते हुए जुलूस के बीचोंबीच में आ गई. इसके चलते कांग्रेसी समर्थकों और भाजपा समर्थकों में तीखी नोकझोंक हुई.
उल्लेखनीय है कि 2019 में हुए उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी से विधायक और प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी और कांग्रेसी से करिश्मा ठाकुर आमने-सामने थी. वहीं, 2022 के विधानसभा चुनाव में भी दोनों प्रत्याशी एक बार फिर आमने-सामने हैं.
इसे भी पढे़ंः UP Polls 2022 : कांग्रेस प्रत्याशी शरदेन्दु पांडेय बोले- भ्रष्टाचार खत्म कर शिक्षा को दूंगा बढ़ावा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप