कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में शनिवार को अपहरण का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मां की तबीयत खराब हो जाने के कारण शनिवार को आशुतोष (12) कूड़ा फेंकने के लिए गया था. काफी देर तक वापस न लौटने पर पिता ने मौके पर जाकर देखा तो आशुतोष नहीं मिला. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक करने में जुटी है.
बता दें कि बच्चा बर्रा थाना क्षेत्र के आई ब्लॉक, बर्रा वर्ल्ड बैंक का रहना वाला है. आशुतोष के पिता राम बहादुर यादव ने बताया कि पत्नी की तबीयत खराब थी, तो बेटा कूड़ा फेंकने गया था. थोड़ी देर बाद बेटा घर वापस नहीं लौटा तो पिता राम बहादुर यादव उसको देखने घर से बाहर निकले.
पढ़ेंः रामपुर में बदमाश ने कारोबारी से एक करोड़ की मांगी रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी
पीड़ित पिता का कहना है कि मां ने जिस पॉलीथीन में कूड़ा भरकर दिया था, वह वहीं पड़ी मिली लेकिन बेटा लापता था. इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पिता राम बहादुर यादव ने डायल 112 कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज और थाना अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से जानकारी ली. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप