कानपुर : आतंकियों ने रुड़की में एक अधिकारी को पत्र भेजकर 15 रेलवे स्टेशनों में एक साथ धमाके की धमकी दी है. इस धमकी के बाद से स्टेशनों की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. धमकी भरे पत्र मिलने से पूरे प्रदेश ही नहीं देश भर में भी चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो सके.
कानपुर सेंटर में आरपीएफ और जीआरपी ने गुरुवार को संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में खोजी कुत्ते, बम निरोधक दस्ते के साथ स्टेशन के प्लेटफार्म, टिकट घर और सर्कुलेटिंग एरिया समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया. संदिग्धों से पूछताछ की गई और उनके बैग को भी तलाशा गया. किसी भी तरह की कोई चूक रेलवे अधिकारी नहीं चाहते हैं. इसी वजह से चेकिंग अभियान स्टेशन पर चलाया गया.
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए स्टेशन के प्लेटफार्म, टिकट घर और सर्कुलेटिंग एरिया समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया. संदिग्धों से पूछताछ की गई और उनके बैग को भी तलाशा गया. चुनाव अभियान है और वीवीआई मूवमेंट भी है. इसी को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया.
-राम मोहन राय , इंस्पेक्टर ,जीआरपी