कानपुर: जिले में फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाकर नौकरी देने के नाम कर ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां शातिरों ने अखबार में विज्ञापन निकालकर कई लोगों से ठगी कर फरार हो गए. लोगों को अपने साथ हुई ठगी का पता तब चला जब दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा और टिकट के साथ पकड़े गए. ठगी के शिकार लोगों ने एसएसपी ऑफिस पहुंच न्याय की गुहार लगाई.
जानें क्या है पूरा मामला
- ठगी करने वाले आरोपी मौके से फरार हैं.
- पुलिस ठगी करने वालों में से एक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
- चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में स्थित सिंह टूर एंड ट्रैवल्स ने अखबार में विज्ञापन निकाला था.
- इसमें विदेशों में आसानी से नौकरी दिलाने की बात कही गई थी.
- इसके बाद प्रदेश के कई जिलों के 22 लोगों ने आकाश टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी से संपर्क किया.
- अभिषेक और अरुण नाम के युवक से लोगों ने दुबई में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट और वीजा बनवाया.
- इसके एवज में सभी से 70-70 हजार रुपये भी लिए.
- फर्जी टिकट और वीजा देकर लोगों को दुबई जाने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट भेज दिया गया.
- एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट के साथ पकड़े जाने पर उन्हें ठगी का पता चला.
- वहीं चकेरी के श्याम नगर में स्थित कंपनी के कार्यालय पर ताला लटका हुआ है.
ठगी के शिकार लोगों ने कंपनी के एक कर्मचारी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. साथ ही एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस अधिकारी मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.