कानपुर: बिकरू कांड के बाद कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों को पनाह देने वाले 7 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. विकास दुबे, गुर्गों प्रभात मिश्रा और अमर दुबे ने पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद रसूलाबाद में पनाह ली थी, जिसका खुलासा पुलिस ने किया था. पुलिस ने उन 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने विकास और उसके गुर्गों की छुपने भागने में मदद की थी. इतना ही नहीं यह लोग विकास दुबे के लिए शस्त्र की खरीद-फरोख्त में भी शामिल थे. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ पनकी थाना में खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. अब पुलिस ने इसकी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है.
इन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
बता दें कि इन सातों आरोपियों के खिलाफ मूल एफआईआर में नाम नहीं दर्ज हुआ था, बल्कि इनके लिए अलग एफआईआर की गई थी. पनकी थाना विष्णु कश्यप, अमन शुक्ला, राम जी, अभिनव तिवारी, संजय परियार, शुभम पाल, मनीष यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था. अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पुलिस ने कोर्ट में दाखिल कर दी है. अब इनके ऊपर कोर्ट में मुकदमा चलेगा.
यह भी पढ़ें-गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर मामले में पुलिस को क्लीन चिट
बता दें कि कि बीते वर्ष जुलाई में कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की जघन्य हत्या कर दी थी, जिससे पूरे देश भर में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे और उसके कई साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था.