ETV Bharat / state

कानपुर वासियों को मिलेगी राहत, जल्द शुरू होगा चाचा नेहरू अस्पताल - हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

कानपुर में एक बार फिर से चाचा नेहरू अस्पताल का संचालन होने जा रहा है. जिला प्रशासन के अफसरों ने अस्पताल को शुरू करने के संबंध में सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है.

चाचा नेहरू अस्पताल
चाचा नेहरू अस्पताल
author img

By

Published : May 7, 2022, 5:02 PM IST

Updated : May 7, 2022, 10:53 PM IST

कानपुर: जनपद वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जी हां अब उन्हें इलाज के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि जल्द ही कानपुर में फिर से चाचा नेहरू अस्पताल (Chacha Nehru Hospital) का संचालन किया जाएगा. जिलाधिकारी नेहा शर्मा के मुताबिक अस्पताल बहुत जल्द ही शुरू होगा. अस्पताल में उपकरण के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) यानी एचएल ने चार करोड़ के उपकरण देने का फैसला किया है.

दरअसल अभी तक कानपुर में आमजन को अपना इलाज कराने के लिए अगर सरकारी अस्पताल जाना होता था तो विकल्प के तौर पर अधिकतर लोग हैलट अस्पताल ही पहुंचते थे. इसके चलते काफी संख्या में रोजाना तौर पर मरीज आ रहे थे, जिसके चलते चिकित्सकों के सामने खासा दिक्कतें हो रही थी. ऐसे में जब मुख्यमंत्री कानपुर दौरे पर आए तो नगर निगम द्वारा कोपरगंज में कभी संचालित होने वाले चाचा नेहरू अस्पताल का जिक्र किया. स्थानीय प्रशासनिक अफसरों ने मुख्यमंत्री को बताया था कि, मैन पावर और अन्य सुविधाओं की कमी के चलते ही अस्पताल को बंद करना पड़ा था. इसके बाद सीएम ने अफसरों को अस्पताल को फिर से शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि जो भी संविधान संशोधन होगा वह शासन से उपलब्ध कराए जाएंगे.

चाचा नेहरू अस्पताल

यह भी पढ़ें- कानपुर में पीएफ कार्यालय में पहुंची सीबीआई, खंगाली फाइलें

इसके बाद से ही नगर निगम अफसरों ने जहां अस्पताल को पूरी तरीके से बदल दिया तो जिला प्रशासन के अफसरों ने अस्पताल को शुरू करने के संबंध में सारी प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि अस्पताल बहुत जल्द शुरू होगा. अस्पताल में उपकरण के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएल ने चार करोड़ के उपकरण देने का फैसला किया है. अस्पताल शुरू होते ही सबसे पहले ओपीडी में मरीजों को देखा जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे अन्य सुविधाओं का प्रबंध को शुरू कराया जाएगा. जबकि मैन पावर के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है.

बता दें कि अस्पताल शुरू होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि इलाज के लिए उन्हें हैलट पहुंचना पड़ता था. हालांकि अब चाचा नेहरू अस्पताल शुरू होने से उन्हें कहीं न कहीं बड़ी राहत मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: जनपद वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जी हां अब उन्हें इलाज के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि जल्द ही कानपुर में फिर से चाचा नेहरू अस्पताल (Chacha Nehru Hospital) का संचालन किया जाएगा. जिलाधिकारी नेहा शर्मा के मुताबिक अस्पताल बहुत जल्द ही शुरू होगा. अस्पताल में उपकरण के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) यानी एचएल ने चार करोड़ के उपकरण देने का फैसला किया है.

दरअसल अभी तक कानपुर में आमजन को अपना इलाज कराने के लिए अगर सरकारी अस्पताल जाना होता था तो विकल्प के तौर पर अधिकतर लोग हैलट अस्पताल ही पहुंचते थे. इसके चलते काफी संख्या में रोजाना तौर पर मरीज आ रहे थे, जिसके चलते चिकित्सकों के सामने खासा दिक्कतें हो रही थी. ऐसे में जब मुख्यमंत्री कानपुर दौरे पर आए तो नगर निगम द्वारा कोपरगंज में कभी संचालित होने वाले चाचा नेहरू अस्पताल का जिक्र किया. स्थानीय प्रशासनिक अफसरों ने मुख्यमंत्री को बताया था कि, मैन पावर और अन्य सुविधाओं की कमी के चलते ही अस्पताल को बंद करना पड़ा था. इसके बाद सीएम ने अफसरों को अस्पताल को फिर से शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि जो भी संविधान संशोधन होगा वह शासन से उपलब्ध कराए जाएंगे.

चाचा नेहरू अस्पताल

यह भी पढ़ें- कानपुर में पीएफ कार्यालय में पहुंची सीबीआई, खंगाली फाइलें

इसके बाद से ही नगर निगम अफसरों ने जहां अस्पताल को पूरी तरीके से बदल दिया तो जिला प्रशासन के अफसरों ने अस्पताल को शुरू करने के संबंध में सारी प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि अस्पताल बहुत जल्द शुरू होगा. अस्पताल में उपकरण के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएल ने चार करोड़ के उपकरण देने का फैसला किया है. अस्पताल शुरू होते ही सबसे पहले ओपीडी में मरीजों को देखा जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे अन्य सुविधाओं का प्रबंध को शुरू कराया जाएगा. जबकि मैन पावर के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है.

बता दें कि अस्पताल शुरू होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि इलाज के लिए उन्हें हैलट पहुंचना पड़ता था. हालांकि अब चाचा नेहरू अस्पताल शुरू होने से उन्हें कहीं न कहीं बड़ी राहत मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 7, 2022, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.