कानपुर: जनपद में 9वीं के छात्र ने एक अनोखी कुर्सी तैयार की है. इस कुर्सी पर बैठने से सेहत तो बनेगी ही साथ ही इससे मोबाइल, लैपटॉप, ब्लूटूथ चार्ज कर सकते हैं. छात्र सार्थक के इस प्रोटोटाइप को केंद्र सरकार ने पेटेंट की मंजूरी दे दी है. स्कूल प्रबंधन जल्द ही किसी निजी कंपनी से संपर्क कर इस कुर्सी के प्रोटोटाइप से और अन्य उत्पाद तैयार करवाएगा. आने वाले समय में आमजन को ऐसी कुर्सी उपलब्ध हो सकेंगी.
कानपुर के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले सार्थक श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. छात्र ने बताया कि उन्हें इंस्पायर अवॉर्ड योजना में छात्रवृत्ति के रूप में 10 हजार रुपए मिले थे. छात्रवृत्ति की राशि से सार्थक ने 5 हजार रुपए खर्च किये और इस कुर्सी का प्रोटोटाइप तैयार कर दिया. सार्थक ने आगे कहा कि इस कुर्सी से जो हीट उत्पन्न होती है, उससे सीट गर्म हो जाती है. सर्दियों के दिनों में कुर्सी पर बैठकर गरमाहट ले सकते है.
यह भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कल से वसूला जाएगा टोल टैक्स, जानें कितनी ढीली होगी जेब
सार्थक को कुर्सी बनाने का आइडिया घर के पास सुरक्षा कर्मीयों को ठंड से परेशान होते देख आया. कुर्सी में 2500 वाट की डायनमो मोटर का उपयोग किया गया है. इससे 14 वाट से 15 वाट तक आउटपुट लिया जा सकता है.
मैकेनिकल एनर्जी, इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदल जाती है: सार्थक ने बताया कि हम कुर्सी पर बैठकर पैडलिंग करते है तभी कुर्सी से एनर्जी रिलीज होती है. वह एनर्जी मैकेनिकल से इलेक्ट्रिक में बदल जाती है. अगर हमने कुर्सी के साथ बैटरी को जोड़ दिया है तो आसानी से वह चार्ज किया जा सकता है. स्कूल की प्रधानाचार्य शिखा बनर्जी ने सार्थक की उपलब्धि को खूब सराहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप