ETV Bharat / state

कानपुर में जुलूसों की सीसीटीवी से निगरानी, जाम से निजात के लिए मेगाप्लान तैयार - Kanpur latest news

कानपुर में मोहर्रम और रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. शहर में जाम से निजात पाने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से मेगाप्लान तैयार कर लिया गया है.

etv bharat
कानपुर में जुलूसों पर सीसीटीवी से निगरानी
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 10:21 PM IST

कानपुर: देश में दो दिनों बाद मोहर्रम होगा. इसी दौरान वहीं 11 व 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा. पर्वों के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस ने अपनी सारी तैयारियां कर ली हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में नवनियुक्त पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने कहा कि पीस कमेटी व अन्य आयोजकों संग संवाद किया गया है. शहर के जुलूस निकलने वाले मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए हैं. अगर कोई शरारती तत्व किसी तरह का गलत काम करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहर में पर्याप्त मात्रा संख्या में फोर्स मौजूद है. मुस्लिम क्षेत्रों में पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है. भारी फोर्स व बेहतर प्रबंध के बीच हर शुकवार को जुमे की नमाज कराई जा रही है.

पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने दी यह जानकारी.


यह भी पढ़ें-बेटी के प्रेम प्रसंग से खफा पिता ने जान से मारने की रची साजिश, वार्ड ब्वॉय को दी सुपारी

त्योहारों पर शहर में जाम की समस्या पर उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से मेगाप्लान तैयार कर लिया गया है. त्योहारों के बाद इस प्लान को क्रियान्वित किया जाएगा. इसके लिए पुलिस के आला अफसर खुद फील्ड पर उतरकर और बेहतर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए काम करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: देश में दो दिनों बाद मोहर्रम होगा. इसी दौरान वहीं 11 व 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा. पर्वों के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस ने अपनी सारी तैयारियां कर ली हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में नवनियुक्त पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने कहा कि पीस कमेटी व अन्य आयोजकों संग संवाद किया गया है. शहर के जुलूस निकलने वाले मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए हैं. अगर कोई शरारती तत्व किसी तरह का गलत काम करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहर में पर्याप्त मात्रा संख्या में फोर्स मौजूद है. मुस्लिम क्षेत्रों में पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है. भारी फोर्स व बेहतर प्रबंध के बीच हर शुकवार को जुमे की नमाज कराई जा रही है.

पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने दी यह जानकारी.


यह भी पढ़ें-बेटी के प्रेम प्रसंग से खफा पिता ने जान से मारने की रची साजिश, वार्ड ब्वॉय को दी सुपारी

त्योहारों पर शहर में जाम की समस्या पर उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से मेगाप्लान तैयार कर लिया गया है. त्योहारों के बाद इस प्लान को क्रियान्वित किया जाएगा. इसके लिए पुलिस के आला अफसर खुद फील्ड पर उतरकर और बेहतर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए काम करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.