ETV Bharat / state

CBSE 12th result 2022: कानपुर की ज्योत्स्ना ने हासिल किए 99.4% अंक, बनना चाहती है क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट

सीबीएसई 12वीं के परिणाम में कानपुर की ज्योत्स्ना मिश्रा (cbse result 2022 12th topper Jyotsna Mishra) ने सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर (Sir Padampat Singhania Education Centre) में टॉप किया है. छात्रा को 99.4 फीसदी अंक मिले हैं.

etv bharat
कानपुर टॉपर ज्योत्स्ना मिश्रा
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 2:17 PM IST

कानपुर: सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस कड़ी में कानपुर शहर के सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर कमला नगर (Sir Padampat Singhania Education Centre) में 12वीं की छात्रा ज्योत्स्ना मिश्रा ने टॉप (cbse result 2022 12th topper Jyotsna Mishra) किया है. सीबीएसई की ओर से जारी 12 वीं के परिणाम में ज्योत्स्ना को 99.4 फीसद अंक मिले हैं. ईटीवी भारत ने ज्योत्स्ना से खास बातचीत की.

कानपुर टॉपर ज्योत्स्ना मिश्रा इंटरव्यू


ज्योत्स्ना ने बताया कि वे क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती हूं. ये मेरे बचपन का सपना था, जिसे वे अब पूरा करेंगी. अपनी पढ़ाई के बारे में जानकारी देते हुए ज्योत्स्ना बताया कि उन्होंने रोजाना 5 से 6 घंटे तक पढ़ाई की. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और प्रधानाचार्य भावना गुप्ता को दिया.

आदिवासी राष्ट्रपति चुना जाना सटीक फैसला

ज्योत्स्ना ने कहा कि देश को जो एक आदिवासी महिला के रूप में राष्ट्रपति मिली हैं, वह फैसला बिलकुल सही है. इससे पूरे देश में विविधता में एकता का सन्देश पहुंचा. सोशल मीडिया के उपयोग पर किये गए सवाल को लेकर उन्होंने बताया कि उतना ही उपयोग किया जाना चाहिए, जितना जरूरी हो.

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2022: कानपुर की ज्योत्सना ने 99.4%, लखनऊ की अंशिका ने 99% अंक हासिल किए

बेटी को सिर्फ पढ़ाई से प्यार

ज्योत्स्ना की मां डॉ. अंजलि मिश्रा (सहायक प्रोफेसर) ने बताया कि बेटी को सिर्फ पढ़ाई से प्यार है. इसके अलावा उसे संगीत सुनना पसंद है. ज्योत्स्ना को 10 वीं में 98.6 फीसद अंक मिले थे. वहीं खेलों की बात करें तो बैडमिंटन पहली पसंद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस कड़ी में कानपुर शहर के सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर कमला नगर (Sir Padampat Singhania Education Centre) में 12वीं की छात्रा ज्योत्स्ना मिश्रा ने टॉप (cbse result 2022 12th topper Jyotsna Mishra) किया है. सीबीएसई की ओर से जारी 12 वीं के परिणाम में ज्योत्स्ना को 99.4 फीसद अंक मिले हैं. ईटीवी भारत ने ज्योत्स्ना से खास बातचीत की.

कानपुर टॉपर ज्योत्स्ना मिश्रा इंटरव्यू


ज्योत्स्ना ने बताया कि वे क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती हूं. ये मेरे बचपन का सपना था, जिसे वे अब पूरा करेंगी. अपनी पढ़ाई के बारे में जानकारी देते हुए ज्योत्स्ना बताया कि उन्होंने रोजाना 5 से 6 घंटे तक पढ़ाई की. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और प्रधानाचार्य भावना गुप्ता को दिया.

आदिवासी राष्ट्रपति चुना जाना सटीक फैसला

ज्योत्स्ना ने कहा कि देश को जो एक आदिवासी महिला के रूप में राष्ट्रपति मिली हैं, वह फैसला बिलकुल सही है. इससे पूरे देश में विविधता में एकता का सन्देश पहुंचा. सोशल मीडिया के उपयोग पर किये गए सवाल को लेकर उन्होंने बताया कि उतना ही उपयोग किया जाना चाहिए, जितना जरूरी हो.

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2022: कानपुर की ज्योत्सना ने 99.4%, लखनऊ की अंशिका ने 99% अंक हासिल किए

बेटी को सिर्फ पढ़ाई से प्यार

ज्योत्स्ना की मां डॉ. अंजलि मिश्रा (सहायक प्रोफेसर) ने बताया कि बेटी को सिर्फ पढ़ाई से प्यार है. इसके अलावा उसे संगीत सुनना पसंद है. ज्योत्स्ना को 10 वीं में 98.6 फीसद अंक मिले थे. वहीं खेलों की बात करें तो बैडमिंटन पहली पसंद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.