ETV Bharat / state

कानपुर के रोनिल हत्याकांड की जांच CBI से कराने की सिफारिश

कानपुर में हुए रोनिल हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की गई है.

Etv bharat
अब सीबीआई करेगी रोनिल हत्याकांड की जांच
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 7:01 PM IST

कानपुरः श्याम नगर के छात्र रोमिल के हत्यारों को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट पकड़ने में असफल रही है. इस पर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति शासन को भेज दी है. पुलिस कमिश्नर के इस कदम से कमिश्नरेट पुलिस के अब तक किए गए दावों की पोल खुल गई है.


बताते चलें कि 1 नवंबर को 12वीं के छात्र रोनिल की लाश चंदारी रेलवे स्टेशन के पास मिली थी. रोनिल श्याम नगर स्थित वीरेन्द्र स्वरूप स्कूल का छात्र था. स्कूल से निकलने के बाद वह घर नहीं पहुंचा था. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. 12 घंटे में पुलिस रानिल की तलाश नहीं कर पाई और सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक के किनारे पाई गई.

यह बोले पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड.

पुलिस अधिकारियों ने जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया था. 5 आईपीएस मामले की जांच में लगाए गए थे लेकिन 25 दिनों में पुलिस हत्यारों का सुराग लगाने में असफल रही. अब पुलिस कमिश्नर ने हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति कर दी है. उधर, तमाम समाजसेवी संगठन रोनिल को इंसाफ दिलाने के लिए रोज प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बहू डिंपल ने फोन कर चाचा शिवपाल से ये कहा, फिर एक हो गया मुलायम कुनबा

कानपुरः श्याम नगर के छात्र रोमिल के हत्यारों को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट पकड़ने में असफल रही है. इस पर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति शासन को भेज दी है. पुलिस कमिश्नर के इस कदम से कमिश्नरेट पुलिस के अब तक किए गए दावों की पोल खुल गई है.


बताते चलें कि 1 नवंबर को 12वीं के छात्र रोनिल की लाश चंदारी रेलवे स्टेशन के पास मिली थी. रोनिल श्याम नगर स्थित वीरेन्द्र स्वरूप स्कूल का छात्र था. स्कूल से निकलने के बाद वह घर नहीं पहुंचा था. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. 12 घंटे में पुलिस रानिल की तलाश नहीं कर पाई और सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक के किनारे पाई गई.

यह बोले पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड.

पुलिस अधिकारियों ने जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया था. 5 आईपीएस मामले की जांच में लगाए गए थे लेकिन 25 दिनों में पुलिस हत्यारों का सुराग लगाने में असफल रही. अब पुलिस कमिश्नर ने हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति कर दी है. उधर, तमाम समाजसेवी संगठन रोनिल को इंसाफ दिलाने के लिए रोज प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बहू डिंपल ने फोन कर चाचा शिवपाल से ये कहा, फिर एक हो गया मुलायम कुनबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.