कानपुर: जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से पूरे कमरे में आग फैल गई. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
लीकेज की वजह से फटा सिलेंडर
कल्यानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मसवानपुर में घर में एक महिला खाना बना रही थी, तभी अचानक से सिलेंडर फट गया. सिलेंडर में लगी आग धीरे धीरे पूरे किचन में फैल गई. गनीमत यह रही कि किसी को कोई हानि नहीं हुई. आग लगते ही पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. महिला ने बताया कि कई दिनों से सिलेंडर में लीकेज हो रहा था. बताया जा रहा है कि लीकेज की वजह से अचानक आग लग गई.