ETV Bharat / state

Accident In Kanpur : टायर फटने पुल से 40 फीट नीचे गिरी कार, 3 लोग घायल

कानपुर में टायर फटने से एक कार अनियंत्रित होकर पुल से लगभग 40 फीट नीचे गिर गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

etv bharat
फजलगंज थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 2:14 PM IST

कानपुरः फजलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह चलती कार का टायर फट गया. टायर फट जाने से कार अनियंत्रित होकर गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित पुराने पुल से लगभग 40 फीट नीचे गिर गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही क्रेन बुलवाकर गाड़ी को भी निकलवाया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार फजलगंज चौराहे की तरफ से गोविंद नगर की तरफ जा रही थी, तभी पुल पर चढ़ते समय अचानक टायर फट गया. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल नीचे जा गिरी. स्थानीय लोगों और मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को कार से निकालकर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. साथ ही क्रेन बुलवाकर गाड़ी को भी निकलवाया गया है. हादसे के बाद गोविंद नगर पुल में जाम लग गया था, जिसे भी खुलवा दिया गया है.

इंस्पेक्टर फजलगंज ने बताया कि पांडू नगर निवासी हर्ष त्रिवेदी अपने रिश्ते के भाई हर्ष द्विवेदी व भाभी श्रुति द्विवेदी को लेकर पांडू नगर उनके घर से यशोदा नगर छोड़ने जा रहे थे. गोविंदपुरी पुल पर गाड़ी पहुंची, तभी अचानक कार का अगला टायर फट गया. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 40 फीट नीचे जा गिरी. हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

कानपुर उत्तर को दक्षिण से जोड़ने वाला गोविंद नगर का पुराना पुल पूरी तरह जर्जर स्थिती में है. रोजाना इस पुल से हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन रेलवे ट्रैक पर बना यह पुल किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. जिम्मेदार लोग इस पुल की दशा पर ध्यान नहीं देते. हालांकि इसके समानांतर एक और नए पुल का निर्माण हो चुका है, जिस पर एकल दिशा वाहन शहर के दक्षिण इलाके से उत्तर की तरफ जाते हैं.

पढ़ेंः Shravasti Bridge Collapse: ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत धंस गया पुल, चालक समेत तीन घायल

कानपुरः फजलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह चलती कार का टायर फट गया. टायर फट जाने से कार अनियंत्रित होकर गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित पुराने पुल से लगभग 40 फीट नीचे गिर गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही क्रेन बुलवाकर गाड़ी को भी निकलवाया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार फजलगंज चौराहे की तरफ से गोविंद नगर की तरफ जा रही थी, तभी पुल पर चढ़ते समय अचानक टायर फट गया. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल नीचे जा गिरी. स्थानीय लोगों और मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को कार से निकालकर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. साथ ही क्रेन बुलवाकर गाड़ी को भी निकलवाया गया है. हादसे के बाद गोविंद नगर पुल में जाम लग गया था, जिसे भी खुलवा दिया गया है.

इंस्पेक्टर फजलगंज ने बताया कि पांडू नगर निवासी हर्ष त्रिवेदी अपने रिश्ते के भाई हर्ष द्विवेदी व भाभी श्रुति द्विवेदी को लेकर पांडू नगर उनके घर से यशोदा नगर छोड़ने जा रहे थे. गोविंदपुरी पुल पर गाड़ी पहुंची, तभी अचानक कार का अगला टायर फट गया. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 40 फीट नीचे जा गिरी. हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

कानपुर उत्तर को दक्षिण से जोड़ने वाला गोविंद नगर का पुराना पुल पूरी तरह जर्जर स्थिती में है. रोजाना इस पुल से हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन रेलवे ट्रैक पर बना यह पुल किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. जिम्मेदार लोग इस पुल की दशा पर ध्यान नहीं देते. हालांकि इसके समानांतर एक और नए पुल का निर्माण हो चुका है, जिस पर एकल दिशा वाहन शहर के दक्षिण इलाके से उत्तर की तरफ जाते हैं.

पढ़ेंः Shravasti Bridge Collapse: ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत धंस गया पुल, चालक समेत तीन घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.