ETV Bharat / state

कानपुर: कॉल सेंटर डायरेक्टर का अपहरण, फिरौती में मांगे थे 15 लाख रुपये - कानपुर पुलिस

कानपुर में एक कॉल सेंटर के डायरेक्टर और उसके कर्मचारियों के अपहरण का मामला सामने आया है. हालांकि पीड़ित ने फिरौती की रकम देकर अपनी जान बचा ली. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कानपुर में कॉल सेंटर डायरेक्टर का अपहरण
कानपुर में कॉल सेंटर डायरेक्टर का अपहरण
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 5:38 AM IST

कानपुर: जिले में एक कॉल सेंटर डायरेक्टर के अपहरण का मामला सामने आया है. यहां से अपहरणकर्ताओं ने पहले तो लूटपाट की. इसके बाद उन्हें बोलेरो में बैठाकर अपहरण कर ले गए. इसके बाद उन्हें छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

बताया जा रहा है कि बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी अनुराग शुक्ला का रतनलाल नगर में कॉल सेंटर का ऑफिस है, जिसमें शुक्रवार देर रात बोलोरो सवार बदमाशों ने धावा बोल दिया. इसके बाद उसके ऑफिस से उसका व उसके कर्मचारियों का अपहरण कर लिया.

ऑफिस में घुसकर की लूटपाट
आरोप है कि बोलेरो से पांच बदमाश असलहा लेकर रात साढ़े दस बजे ऑफिस में घुसे. सभी मुंह में कपड़ा बांधे हुए थे. अपहरण से पहले ऑफिस में लूटपाट भी की, जहां 15 से 20 हजार रुपये और लैपटॉप उठा लिया. बदमाशों की गिरफ्त से छूटकर आये कॉल सेंटर डायरेक्टर ने पुलिस को बताया कि बदमाश पहले उन लोगों को पनकी की ओर ले गए.

जानकारी देतीं एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता.

फिरौती में मांगे 15 लाख रुपये
इसके बाद ड्योढ़ी घाट के सुनसान जंगल ले गए, जहां उन लोगों को मारापीटा भी. बदमाशों ने उन लोगों को छोड़ने के लिए 15 लाख की फिरौती मांगी. इसके बाद पीड़ितों ने घर पर कॉल कर रुपये मंगाए. रुपये मिलने के बाद शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एक-एक कर, एक-एक किलोमीटर की दूरी पर छोड़ते हुए गाड़ी लेके बदमाश इलाहाबाद रोड की ओर भाग निकले.

बाइक से आए थे रकम लेने
पीड़ित ने कि बोलेरो सवार बदमाशों ने महाराजपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास रकम लेने के लिए बाइक सवार युवकों को भेजा था. उसके परिजन कार से फिरौती की रकम देने आए थे. जहां बाइक सवार बदमाशों ने कार की चाभी भी छीन ली थी.

पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
बदमाशों की गिरफ्त से छूटकर आये पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराई. अगवा व फिरौती के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं फिरौती के 11 लाख रुपये, ऑफिस से लूटा गया लैपटॉप और मोबाइल बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ता के अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

कानपुर: जिले में एक कॉल सेंटर डायरेक्टर के अपहरण का मामला सामने आया है. यहां से अपहरणकर्ताओं ने पहले तो लूटपाट की. इसके बाद उन्हें बोलेरो में बैठाकर अपहरण कर ले गए. इसके बाद उन्हें छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

बताया जा रहा है कि बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी अनुराग शुक्ला का रतनलाल नगर में कॉल सेंटर का ऑफिस है, जिसमें शुक्रवार देर रात बोलोरो सवार बदमाशों ने धावा बोल दिया. इसके बाद उसके ऑफिस से उसका व उसके कर्मचारियों का अपहरण कर लिया.

ऑफिस में घुसकर की लूटपाट
आरोप है कि बोलेरो से पांच बदमाश असलहा लेकर रात साढ़े दस बजे ऑफिस में घुसे. सभी मुंह में कपड़ा बांधे हुए थे. अपहरण से पहले ऑफिस में लूटपाट भी की, जहां 15 से 20 हजार रुपये और लैपटॉप उठा लिया. बदमाशों की गिरफ्त से छूटकर आये कॉल सेंटर डायरेक्टर ने पुलिस को बताया कि बदमाश पहले उन लोगों को पनकी की ओर ले गए.

जानकारी देतीं एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता.

फिरौती में मांगे 15 लाख रुपये
इसके बाद ड्योढ़ी घाट के सुनसान जंगल ले गए, जहां उन लोगों को मारापीटा भी. बदमाशों ने उन लोगों को छोड़ने के लिए 15 लाख की फिरौती मांगी. इसके बाद पीड़ितों ने घर पर कॉल कर रुपये मंगाए. रुपये मिलने के बाद शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एक-एक कर, एक-एक किलोमीटर की दूरी पर छोड़ते हुए गाड़ी लेके बदमाश इलाहाबाद रोड की ओर भाग निकले.

बाइक से आए थे रकम लेने
पीड़ित ने कि बोलेरो सवार बदमाशों ने महाराजपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास रकम लेने के लिए बाइक सवार युवकों को भेजा था. उसके परिजन कार से फिरौती की रकम देने आए थे. जहां बाइक सवार बदमाशों ने कार की चाभी भी छीन ली थी.

पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
बदमाशों की गिरफ्त से छूटकर आये पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराई. अगवा व फिरौती के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं फिरौती के 11 लाख रुपये, ऑफिस से लूटा गया लैपटॉप और मोबाइल बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ता के अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.