कानपुर: जिले में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को लेकर एडीजी प्रेम प्रकाश ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि अभी हालात नियंत्रण में हैं और उपद्रवियों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.
एडीजी ने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों की तादाद में लोगों ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भीड़ में मौजूद कुछ आराजकतत्वों ने हिंसा फैलाने के लिए पथराव करना शुरू कर दिया. वहीं, दूसरी ओर दक्षिण इलाके बाबूपुरवा में लोगों ने पथराव के साथ वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें: हम हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति नष्ट करने में विश्वास नहीं करते: मायावती
पुलिस ने अपना बचाव करते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बावजूद भी जब काबू नहीं पाया गया तो, पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए सभी को खदेड़ दिया. अभी हालत नियंत्रण में हैं और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.
जिलें में अभी हालत नियंत्रण में हैं. उपद्रवियों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.
प्रेम प्रकाश, एडीजी