कानपुर: गोविंदनगर में टू व्हीलर का सर्विस सेंटर है. यहां के सर्विस मैनेजर ने बताया कि नशे में धुत तीन युवक स्कूटी की सर्विस कराने आए थे. पनकी गंगागंज से आए तीनों युवकों ने तुरंत स्कूटी की सर्विस करने को कहा. इस पर मैनेजर ने कहा कि अन्य लोगों की गाड़ियां भी हैं, वह कल अपनी स्कूटी की सर्विसिंग करा लें. इस पर युवकों ने हंगामा और गालीगलौज शुरू कर दी. जब उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो साथियों संग पथराव कर दिया.
इस दौरान पत्थर लगने से मैनेजर का सिर फट गया. स्टाफ के दौड़ाने पर युवक वहां से भाग निकले. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीव में कैद हो गई. सूचना पर गोविंद नगर थाने की पुलिस पहुंची और सर्विस सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. मैनेजर ने आरोपित युवकों के खिलाफ गोविंदनगर थाने में एफआईआर लिखवाई है.
इंस्पेक्टर अनुराग मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है, स्कूटी नंबर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.