कानपुर: शहर के काकादेव थाना क्षेत्र स्थित गीता नगर में दबंगों ने मेडिकल स्टोर संचालक के घर में घुसकर पहले मारपीट की इसके बाद फायरिंग से दहशत फैला दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो कारतूस के खोखे भी बरामद कर लिए. वहीं, इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक अशोक सिंह की तहरीर के आधार पर पांच नामजद समेत 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. एसीपी स्वरूप नगर शिखर ने घटना की पुष्टि कर दी है.
एसीपी स्वरूप नगर शिखर ने बताया कि गीता नगर निवासी अशोक सिंह का कार्डियोलॉजी के पास मेडिकल स्टोर है. उनका बेटा आशीष मेडिकल स्टोर का संचालन करता है.
आरोप है कल्याणपुर निवासी राजेश चंदेल का बेटा उनके घर के बाहर आया और गाली-गलौज करने लगा. इस पर अशोक ने अपने चालक रईस से इसकी शिकायत उनके पिता राजेश से करने को कहा. आरोप है कि राजेश ने उल्टा अशोक और रईस को ही गालियां देनी शुरू कर दीं. थोड़ी देर में राजेश चंदेल, बेटा श्रवन, अनुज राजावत 4-5 कारों से आए और अशोक, पत्नी व बेटे को जमकर पीटा. घर के बाहर फायरिंग की. अशोक की कार में कई बार टक्कर मारी. कई राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई.
घटना में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसीपी शिखर ने 5 नामजद समेत 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.