ETV Bharat / state

अवैध प्लाटों पर दौड़ा बुलडोजर, केडीए अफसरों ने 7.5 करोड़ की जमीन खाली कराई - kda demolished land

कानपुर के सुजातगंज (illegal plots in Sujatganj) में 17 प्लॉटों पर सालों से अवैध कब्जा किया हुआ था. केडीए वीसी ने फोर्स भेजकर बुलडोजर से उन्हें (Bulldozer runs on illegal plots) मिनटों में गिरवा दिया.

Etv Bharat
अवैध प्लाटों पर बुलडोजर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 10:45 PM IST


कानपुर: योगी सरकार में जहां अपराध करने वालों के लिए सीएम ने जीरो टॉलरेंस की नीति बनाई है. वहीं भू माफिया को मिट्टी में मिलाने का काम भी इसी सरकार में जोरों पर किया जा रहा है. भू माफिया ने जो अवैध कब्जे किए हैं, उन्हें सरकार के जिम्मेदार अफसर आमजन के लिए कब्जामुक्त करा रहे हैं.

कुछ माह पहले ही कानपुर में केडीए वीसी विशाख जी ने बर्रा क्षेत्र में जहां हिस्ट्रीशीटर की करोड़ों रुपये की अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली कराया था. वहीं, सोमवार को अब केडीए अफसरों ने सुजातगंज में अवैध प्लॉटों पर बुलडोजर दौड़ा दिया. भारी फोर्स के बीच 17 प्लॉटों को पूरी तरह से जमींदोज कर अवैध जमीन को कब्जामुक्त कराया गया. केडीए वीसी ने अपने तेवर भरे अंदाज में संदेश दिया कि शहर में अवैध प्लॉटिंग नहीं होने देंगे. केडीए के मीडिया प्रभारी शशि भूषण राय ने बताया, कि सोमवार को सुजातगंज में 2150 वर्गमीटर जगह खाली कराई गई, जिसकी कीमत करीब 7.5 करोड़ रुपये है. इस मौके पर आरके पांडेय, ओएसडी अजय कुमार तहसीलदार रितेश सिंह आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में किसान पथ के किनारे की जा रही अनियोजित प्लाॅटिंग पर एलडीए ने चलाया बुलडोजर


अब आमजन को प्लॉट मिलने की उम्मीदें: केडीए अफसरों ने सुजातगंज में जिन प्लॉटों को कब्जामुक्त कराया, वहां देर शाम ही प्री-कॉस्ट बाऊंड्रीवॉल का भी काम पूरा कर लिया गया. अफसरों ने कहा कि अब इस मामले की पूरी रिपोर्ट केडीए वीसी को दी जाएगी. उनसे विचार-विमर्श करने के बाद और ऊनके आदेश पर इन प्लॉटों को आमजन के लिए मुहैया कराया जाएगा. हालांकि, पूरी प्रक्रिया में सभी नियमों का भी पालन किया जाएगा. कुछ दिनों पहले ही केडीए की ओर से 400 से अधिक जो प्लॉट ई-ऑक्शन के लिए निकाले गए थे, उनमें बोली लगाते हुए लोगों ने जहां सारे प्लॉटों के लिए आवेदन किया, वहीं केडीए को प्लॉटों के एवज में बंपर कमाई का तोहफा मिला.

यह भी पढ़े-अवैध निर्माण पर नगर निगम का चला बुलडोजर, 100 करोड़ की जमीन कराई गई कब्जामुक्त, पुलिस पर लगे संगीन आरोप


कानपुर: योगी सरकार में जहां अपराध करने वालों के लिए सीएम ने जीरो टॉलरेंस की नीति बनाई है. वहीं भू माफिया को मिट्टी में मिलाने का काम भी इसी सरकार में जोरों पर किया जा रहा है. भू माफिया ने जो अवैध कब्जे किए हैं, उन्हें सरकार के जिम्मेदार अफसर आमजन के लिए कब्जामुक्त करा रहे हैं.

कुछ माह पहले ही कानपुर में केडीए वीसी विशाख जी ने बर्रा क्षेत्र में जहां हिस्ट्रीशीटर की करोड़ों रुपये की अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली कराया था. वहीं, सोमवार को अब केडीए अफसरों ने सुजातगंज में अवैध प्लॉटों पर बुलडोजर दौड़ा दिया. भारी फोर्स के बीच 17 प्लॉटों को पूरी तरह से जमींदोज कर अवैध जमीन को कब्जामुक्त कराया गया. केडीए वीसी ने अपने तेवर भरे अंदाज में संदेश दिया कि शहर में अवैध प्लॉटिंग नहीं होने देंगे. केडीए के मीडिया प्रभारी शशि भूषण राय ने बताया, कि सोमवार को सुजातगंज में 2150 वर्गमीटर जगह खाली कराई गई, जिसकी कीमत करीब 7.5 करोड़ रुपये है. इस मौके पर आरके पांडेय, ओएसडी अजय कुमार तहसीलदार रितेश सिंह आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में किसान पथ के किनारे की जा रही अनियोजित प्लाॅटिंग पर एलडीए ने चलाया बुलडोजर


अब आमजन को प्लॉट मिलने की उम्मीदें: केडीए अफसरों ने सुजातगंज में जिन प्लॉटों को कब्जामुक्त कराया, वहां देर शाम ही प्री-कॉस्ट बाऊंड्रीवॉल का भी काम पूरा कर लिया गया. अफसरों ने कहा कि अब इस मामले की पूरी रिपोर्ट केडीए वीसी को दी जाएगी. उनसे विचार-विमर्श करने के बाद और ऊनके आदेश पर इन प्लॉटों को आमजन के लिए मुहैया कराया जाएगा. हालांकि, पूरी प्रक्रिया में सभी नियमों का भी पालन किया जाएगा. कुछ दिनों पहले ही केडीए की ओर से 400 से अधिक जो प्लॉट ई-ऑक्शन के लिए निकाले गए थे, उनमें बोली लगाते हुए लोगों ने जहां सारे प्लॉटों के लिए आवेदन किया, वहीं केडीए को प्लॉटों के एवज में बंपर कमाई का तोहफा मिला.

यह भी पढ़े-अवैध निर्माण पर नगर निगम का चला बुलडोजर, 100 करोड़ की जमीन कराई गई कब्जामुक्त, पुलिस पर लगे संगीन आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.