कानपुर: अक्सर ही हम देखते और सुनते हैं कि तमाम लोग घरों से बाहर निकल जाते हैं, लेकिन जल्दबाजी के चलते कभी उनके टीवी का स्विच ऑन रह जाता है तो कभी फ्रिज या वाशिंग मशीन. उसी समय लोगों को यह चिंता सताने लगती है कि कहीं शार्ट सर्किट या अन्य कारणों से घर पर आगजनी की घटना न हो जाए. आनन-फानन लोग अपना काम छोड़कर घर वापस आते हैं. हालांकि, अब ऐसे लोगों को फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. जी हां महज तीन हजार रुपये की आधुनिक डिवाइस-ओटोक्लिक का उपयोग कर वह जहां होंगे, वहां अपने स्मार्टफोन से ही टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत किसी अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण को ऑन-ऑफ कर सकेंगे. इस डिवाइस को तैयार किया है, शहर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र प्रियांशु उपाध्याय ने. प्रियांशु ने कहा, कि डिवाइस के दो पेयर हैं. ओटोक्लिक नाम से ही यूजर को अपने स्मार्टफोन में एक एप डाउनलोड करना होगा. एप से डिवाइस हमेशा के लिए कनेक्ट रहेगी. वहीं, एक डिवाइस को घर के स्विच पैनल्स के पास लगवाना होगा.
ग्लोबल स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड में चयन, उप्र सरकार ने सराहा: साल 2019 में प्रियांशु ने जब इस डिवाइस को बनाना शुरू किया था, तो इसे स्टार्टअप का प्रारूप देते हुए छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) के इंक्यूबेशन सेल से जोड़ा. मौजूदा समय में प्रियांशु का स्टार्टअप- ओटोक्लिक सीएसजेएमयू का इंक्यूबेटर है. वहीं, प्रियांशु के उक्त स्टार्टअप का चयन ग्लोबल स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड में फाइनल राउंड के लिए हो चुका है. इस अवार्ड कांपटीशन में पूरी दुनिया के कई देशों से प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं. अब फाइनल राउंड नौ फरवरी को बेंगलुरु में होगा, जिसमें चयनित होने पर प्रियांशु और उनके साथियों- श्रीधर तिवारी और सार्थक तिवारी को वाशिंगटन जाने का मौका मिल सकता है. साथ ही इस स्टार्टअप के लिए 40 लाख रुपये तक की फंडिंग भी मिल सकती है. प्रियांशु के इस स्टार्टअप में श्रीधर और सार्थक तिवारी ने अहम भूमिका निभाई है.