कानपुर: जिले के पनकी में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बीटेक आखिरी वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर एक युवती सहित 4 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. वहीं पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है. घटना कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज की है.
जानें पूरा मामला
पनकी के गंगागंज में रहने वाले सत्यम अवस्थी (20) ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर एक युवती समेत 4 लोगों के नाम लिखकर वायरल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस से पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सत्यम अपने ननिहाल में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. वह पनकी स्थिति इन्जीनियरिंग कॉलेज का बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र था. सत्यम की महिला मित्र सहित 4 दोस्त उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. सत्यम उन्हें तकरीबन 2 लाख रुपए दे चुका था. इसके बावजूद भी वह सत्यम का मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे.
सत्यम ने सोमवार की रात सुसाइड नोट और फेसबुक पोस्ट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में सत्यम ने महिला मित्र और दोस्तों पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पनकी में इस तरह का गैंग चल रहा है जो नई उम्र के लड़कों को लड़की के जरिए फंसाकर ब्लैकमेल करते हैं. सत्यम भी इसी गैंग का शिकार बन गया.
क्षेत्राधिकारी आशोक कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है. इसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.