ETV Bharat / state

घाटमपुर उपचुनाव: BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने BJP पर बोला हमला - कानपुर घाटमपुर उपचुनाव

कानपुर के घाटमपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार को वोट देने की अपील की.

घाटमपुर उपचुनाव को लेकर जनसभा का आयोजन.
घाटमपुर उपचुनाव को लेकर जनसभा का आयोजन.
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 1:27 PM IST

कानपुर: तीन नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों के प्रत्यशियों ने चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है. वहीं पार्टियों के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों को समर्थन देने के लिए मैदान में उतर आये हैं. बसपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बुधवार शाम बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार के समर्थन में घाटमपुर के गांधी विद्यापीठ विद्यालय पहुंचकर जनता से वोट देने की अपील की.

घाटमपुर स्थित गांधी विद्या पीठ इंटर कॉलेज में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकारी संस्थानों का निजीकरण करके नौकरियां खत्म करने, पुलिस द्वारा एनकाउंटर के नाम पर हत्या जैसे मुद्दे उठाकर लोगों के मर्म को उकेरने का प्रयास किया.

बसपा प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार कई समाज पर हमलावर है. हाथरस कांड पर मीडिया की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जब सरकार घिरने लगती है तो वह पीड़ित परिवार को ही मामले में फंसाकर खुलासे की वाहवाही लूटती है. इसके साथ ही उन्होंने बिकरू कांड में नाबालिग आरोपी के एनकाउंटर और एक आरोपी की पत्नी को जेल भेजने का जिक्र भी किया.

वहीं उन्होंने सपा भाजपा को एक जैसा करार देते हुए प्रदेश में गुंडाराज बताया. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब अपना वोट बर्बाद करना है. योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, आतंकवाद, सामाजिक उत्पीड़न, सरकारी संस्थानों को प्राइवेट हाथों में बेचना ओर पीएचडी छात्रों को चाट व पकौड़े बेचने जैसी बात कहना योगी सरकार ही कर सकती है. उन्होंने जनसभा के दौरान बसपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार को वोट देकर जिताने की अपील की.

कानपुर: तीन नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों के प्रत्यशियों ने चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है. वहीं पार्टियों के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों को समर्थन देने के लिए मैदान में उतर आये हैं. बसपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बुधवार शाम बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार के समर्थन में घाटमपुर के गांधी विद्यापीठ विद्यालय पहुंचकर जनता से वोट देने की अपील की.

घाटमपुर स्थित गांधी विद्या पीठ इंटर कॉलेज में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकारी संस्थानों का निजीकरण करके नौकरियां खत्म करने, पुलिस द्वारा एनकाउंटर के नाम पर हत्या जैसे मुद्दे उठाकर लोगों के मर्म को उकेरने का प्रयास किया.

बसपा प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार कई समाज पर हमलावर है. हाथरस कांड पर मीडिया की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जब सरकार घिरने लगती है तो वह पीड़ित परिवार को ही मामले में फंसाकर खुलासे की वाहवाही लूटती है. इसके साथ ही उन्होंने बिकरू कांड में नाबालिग आरोपी के एनकाउंटर और एक आरोपी की पत्नी को जेल भेजने का जिक्र भी किया.

वहीं उन्होंने सपा भाजपा को एक जैसा करार देते हुए प्रदेश में गुंडाराज बताया. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब अपना वोट बर्बाद करना है. योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, आतंकवाद, सामाजिक उत्पीड़न, सरकारी संस्थानों को प्राइवेट हाथों में बेचना ओर पीएचडी छात्रों को चाट व पकौड़े बेचने जैसी बात कहना योगी सरकार ही कर सकती है. उन्होंने जनसभा के दौरान बसपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार को वोट देकर जिताने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.