कानपुर: जिले में छेड़खानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां शोहदे आए दिन शहर की भोली-भाली लड़कियों को अपना शिकार बनाकर दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. एक ऐसी ही घटना जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र से हैं, जहां परिवार वालों का आरोप है कि बीएससी की छात्रा के साथ पड़ोस के ही रहने वाले युवक ने 20 फरवरी को घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
छात्रा ने बताया कि समाज के डर से उसने फांसी लगाकर जान देने की भी कोशिश की, लेकिन उसके दोस्त ने उसे बचा लिया. छात्रा अपने परिवार के साथ एसपी ग्रामीण कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगा रही है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
पिता का आरोप है कि जान से मारने की देता था धमकी
छात्रा के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव का ही रहने वाला रिशु हमारी लड़की के ऊपर गलत नियत रखता था, जिसको लेकर पहले भी कई बार उससे विवाद भी हुआ है. युवक आए दिन उसे परेशान करता था और भाई को जान से मार देने की धमकी देता था. साथ ही छात्रा के पिता ने बताया कि युवक ने हमारी लड़की को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, जिसको लेकर आज हम लोग एसपी कार्यालय में आए हैं.
एसपी ग्रामीण ने बताया कि एक परिवार के सदस्य हमारे पास आए थे. उनका अपना विवाद काफी समय से चल रहा था. वहीं परिजनों ने अपनी लड़की के साथ दुष्कर्म की बात कही है. इस मामले में जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी.
प्रद्युम्न सिंह, एसपी ग्रामीण