ETV Bharat / state

कानपुर: दूल्हे के मुंह से आई शराब की बदबू, दुल्हन ने उठाया यह कदम... - कानपुर में शादी

यूपी के कानपुर में फेरों के दौरान दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. दूल्हे के मुंह से आ रही शराब की बदबू और लड़खड़ाते पैर देखकर दुल्हन ने सातवां फेरा लेने से मना कर दिया. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के लौट गई.

etv bharat
दुल्हन ने शादी से किया इनकार
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 4:47 PM IST

कानपुर: सचेंडी थाना क्षेत्र के छीतेपुर गांव के निवासी होरीलाल की बेटी मोनी की शादी कल्याणपुर नारामऊ निवासी अजय से तय हुई थी. बीती 23 नवंबर को वर पक्ष धूमधाम से बरात लेकर वधू पक्ष के दरवाजे पहुंचा. वधू पक्ष ने बारातियों का खुले दिल से स्वागत किया और शादी की रस्में निभाई जाने लगीं.

23 नवंबर को थी शादी.

फेरों के समय दूल्हे के मुंह से शराब की बदबू और लड़खड़ाते पैरों को देखकर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. 6 फेरों हो चुके थे, लेकिन दुल्हन सातवां फेरा लेने को तैयार नहीं हुई. दोनों पक्षों ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन शादी से इनकार के अपने फैसले पर टस से मस नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: कानपुर: प्रेम संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

मामला पहुंचा पुलिस चौकी

  • पुलिस चौकी में दोनों पक्षों के बीच घंटों बातचीत चली.
  • दुल्हन के शादी के लिए तैयार न होने पर सारी बातचीत असफल हो गई.
  • दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दिया हुआ सामान लौटाया.
  • बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.

कानपुर: सचेंडी थाना क्षेत्र के छीतेपुर गांव के निवासी होरीलाल की बेटी मोनी की शादी कल्याणपुर नारामऊ निवासी अजय से तय हुई थी. बीती 23 नवंबर को वर पक्ष धूमधाम से बरात लेकर वधू पक्ष के दरवाजे पहुंचा. वधू पक्ष ने बारातियों का खुले दिल से स्वागत किया और शादी की रस्में निभाई जाने लगीं.

23 नवंबर को थी शादी.

फेरों के समय दूल्हे के मुंह से शराब की बदबू और लड़खड़ाते पैरों को देखकर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. 6 फेरों हो चुके थे, लेकिन दुल्हन सातवां फेरा लेने को तैयार नहीं हुई. दोनों पक्षों ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन शादी से इनकार के अपने फैसले पर टस से मस नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: कानपुर: प्रेम संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

मामला पहुंचा पुलिस चौकी

  • पुलिस चौकी में दोनों पक्षों के बीच घंटों बातचीत चली.
  • दुल्हन के शादी के लिए तैयार न होने पर सारी बातचीत असफल हो गई.
  • दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दिया हुआ सामान लौटाया.
  • बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.
Intro:कानपुर:-फेरों के वक्त दूल्हे के मुँह से आ रही शराब की बदबू व लड़खड़ाते पैर देख दुल्हन ने किया शादी से इनकार,,,,बिना दुल्हन के लौट गई बारात।
Body:
उत्तर प्रदेश कानपुर के सचेंडी क्षेत्र के छीतेपुर गांव में रहने वाले किसान होरीलाल की बेटी मोनी की शादी कल्याणपुर नारामऊ निवासी अजय से लगभग 5 माह पूर्व तय हुई थी,,,,बीती 23 नवंबर को वर पक्ष धूमधाम से बरात लेकर वधू पक्ष के दरवाजे पहुंचा,,,,, वधू पक्ष ने भी बारातियों का खुले दिल से स्वागत किया और हंसी मजाक के बीच जयमाल व अन्य रस्में निभाई गई,,,,,
शादी समारोह में फेंरों के वक्त दूल्हे के मुंह से आ रही शराब की बदबू व दूल्हे के लड़खड़ाते हुए पैरों को देखकर 6 फेरे पूरे होने के बाद सातवें फेरे में एक दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया,,,,, दुल्हन के इनकार से शादी समारोह में सन्नाटा पसर गया,,,,, दोनों पक्षों ने दुल्हन को समझाने के प्रयास तो बहुत किये, लेकिन दुल्हन शादी से इनकार के अपने फैसले पर टस से मस नहीं हुई,,,,,
मामला पुलिस चौकी पहुंचा,जहां दोनों पक्षों के बीच घंटों बातचीत चलती रही,,,,,,लेकिन दुल्हन के शादी के लिए तैयार ना होने पर वह बातचीत भी असफल हो गई,,,,,,,बाद में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे को दिया हुआ सामान लौटाने के बाद बारात बिना दुल्हन के ही बैरंग लौट गई।Conclusion:इसके बाद मंडप का कार्यक्रम शुरू हुआ और दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने लगे,,,,,, 6 फेरे पूरे होने के बाद अचानक दुल्हन रुक गई और शादी से इनकार कर दिया,,,,,,शादी से इंकार करने के बाद लोगों ने वजह जाननी चाही तो दुल्हन ने कहा की दूल्हे ने शराब पी रखी है,इतना ही नही दूल्हे ने लड़खड़ाते हुए 6 फेरे लिए है,,,,,,,वह किसी शराबी से शादी नहीं करेगी,,,,,दुल्हन के मुंह से यह बात निकलते ही वैवाहिक समारोह में सन्नाटा पसर गया,,,,
लड़की के परिजनों रिश्तेदारों तथा वर पक्ष के बुजुर्ग लोगों ने दुल्हन को समझाने का काफी प्रयास किया,,,,,, लेकिन वह अपने फैसले पर अटल रही और शादी के लिए राजी नहीं हुई,,,,,, दुल्हन के इस फैसले से वर पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया,,,,,देखते ही देखते मामला पुलिस चौकी पहुंच गया और वहां भी घंटो तक दुल्हन को समझाने का प्रयास किया गया,,,,,लेकिन दुल्हन को समझाने का यह प्रयास भी असफल रहा और दुल्हन अपने फैसले
पर अडिग रही,,,,,जब दोनों पक्षों के मध्य हुई बातचीत से कोई हल नहीं निकला तो पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे को दिया गया सामान वापस कर दिया और बारात बिना दुल्हन के बैरंग वापस लौट गई,,,,,,
जहां एक तरफ दुल्हन के इस फैसले के बाद गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं,तो वहीं दूसरी तरफ दुल्हन के माता-पिता ने दुल्हन के इस फैसले का खुलकर समर्थन किया है।




बाइट__मोनी(दुल्हन)
बाइट__होरीलाल(दुल्हन का पिता)
बाइट__सावित्री(दुल्हन की माँ)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.