ETV Bharat / state

कानपुर: प्रशिक्षु पायलट का शव घर पहुंचा, परिजनों में मचा कोहराम - उत्तर प्रदेश खबर

सागर जिले में प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार प्रशिक्षक अशोक मकवाना और प्रशिक्षण ले रहे पीयूष सिंह चंदेल की मौत हो गई. पीयूष कानपुर के रहने वाले थे. आज जब पीयूष का शव उनके कानपुर पहुंचा तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया.

ETV BHARAT
प्रशिक्षु पायलट का शव उसके घर कानपुर पहुंचा.
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 3:15 PM IST

कानपुर: सागर जिले में शुक्रवार को रात में एक निजी विमान अकादमी का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में उड़ान के प्रशिक्षक अशोक मकवाना और प्रशिक्षण ले रहे युवक पीयूष सिंह चंदेल की मौत हो गई. पीयूष कानपुर के घाटमपुर इलाके स्थित कुशल पुर गांव के रहने वाले थे. आज जब पीयूष का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया.

प्रशिक्षु पायलट का शव उसके घर कानपुर पहुंचा.

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि ‘चाइम्स एकेडमी' का विमान जब ढाना हवाईपट्टी पर उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी घना कोहरा होने के कारण रात के 10 बजे हवाई पट्टी नहीं दिखने से प्लेन 100 मीटर दूर स्थित खेत में गिर कर क्रैश हो गया. इसमें प्रशिक्षक अशोक मकवाना और प्रशिक्षु पीयूष सिंह चंदेल की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- कानपुर IIT करेगा पड़ताल, फैज की कविता हिंदू विरोधी है या नहीं

'चाइम्स एकेडमी' के स्थानीय प्रशासक राहुल शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की. एकेडमी के सूत्रों के अनुसार यह विमान सेसना 172 था, जिसमें शीशे का कॉकपिट था और यह रात में उड़ान भरने की सुविधाओं से लैस था.

कानपुर: सागर जिले में शुक्रवार को रात में एक निजी विमान अकादमी का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में उड़ान के प्रशिक्षक अशोक मकवाना और प्रशिक्षण ले रहे युवक पीयूष सिंह चंदेल की मौत हो गई. पीयूष कानपुर के घाटमपुर इलाके स्थित कुशल पुर गांव के रहने वाले थे. आज जब पीयूष का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया.

प्रशिक्षु पायलट का शव उसके घर कानपुर पहुंचा.

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि ‘चाइम्स एकेडमी' का विमान जब ढाना हवाईपट्टी पर उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी घना कोहरा होने के कारण रात के 10 बजे हवाई पट्टी नहीं दिखने से प्लेन 100 मीटर दूर स्थित खेत में गिर कर क्रैश हो गया. इसमें प्रशिक्षक अशोक मकवाना और प्रशिक्षु पीयूष सिंह चंदेल की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- कानपुर IIT करेगा पड़ताल, फैज की कविता हिंदू विरोधी है या नहीं

'चाइम्स एकेडमी' के स्थानीय प्रशासक राहुल शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की. एकेडमी के सूत्रों के अनुसार यह विमान सेसना 172 था, जिसमें शीशे का कॉकपिट था और यह रात में उड़ान भरने की सुविधाओं से लैस था.

Intro:कानपुर:-प्रशिक्षु पायलट का शव पहुँचते ही परिजनों में मचा कोहराम

मध्य प्रदेश के सागर जिले की एक उड़ान अकादमी में शुक्रवार रात घने कोहरे के बीच लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश में प्रशिक्षु पायलट मौत हो गई । जो कि कानपुर के घाटमपुर इलाके स्थित कुशल पुर गांव के रहने वाले थे। 31 वर्षीय प्रशिक्षु पायलट पीयूष चंदेल का शव जब उनके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।


Body:हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड मुंबई में तैनात पीयूष सागर के ढाना स्थित चाइम्स एवियशन अकैडमी में कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग ले रहे थे। रात की ट्रेनिंग होने के कारण वह शुक्रवार रात प्रशिक्षक अशोक मकवाना के साथ ट्रेनिंग प्लेन सेसना से उड़ान पर थे। घना कोहरा होने के कारण रात करीब 10:00 बजे हवाई पट्टी नहीं देखने से प्लेन करीब 100 मीटर दूर स्थित खेत में गिर कर क्रैश हो गया हादसे में ट्रेनर व प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई जब प्रशिक्षु पायलट मौत की खबर परिजनों को लगी तो उनके परिजन गश खा खाकर बेहोश होने लगे और बेसुध हो गए।

बाईट:-अजीत सिंह चंदेल.....मृतक पायलट का भाई


रजनीश दीक्षित,
कानपुर।
9451259107


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.