कानपुर: सागर जिले में शुक्रवार को रात में एक निजी विमान अकादमी का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में उड़ान के प्रशिक्षक अशोक मकवाना और प्रशिक्षण ले रहे युवक पीयूष सिंह चंदेल की मौत हो गई. पीयूष कानपुर के घाटमपुर इलाके स्थित कुशल पुर गांव के रहने वाले थे. आज जब पीयूष का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि ‘चाइम्स एकेडमी' का विमान जब ढाना हवाईपट्टी पर उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी घना कोहरा होने के कारण रात के 10 बजे हवाई पट्टी नहीं दिखने से प्लेन 100 मीटर दूर स्थित खेत में गिर कर क्रैश हो गया. इसमें प्रशिक्षक अशोक मकवाना और प्रशिक्षु पीयूष सिंह चंदेल की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- कानपुर IIT करेगा पड़ताल, फैज की कविता हिंदू विरोधी है या नहीं
'चाइम्स एकेडमी' के स्थानीय प्रशासक राहुल शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की. एकेडमी के सूत्रों के अनुसार यह विमान सेसना 172 था, जिसमें शीशे का कॉकपिट था और यह रात में उड़ान भरने की सुविधाओं से लैस था.