ETV Bharat / state

कानपुर: करोड़ों के बोट क्लब की अनदेखी, वुडेन हट्स में लग गए दीमक

कानपुर की गंगा बैराज पर बन रहा बोट क्लब प्रशासन की लापरवाही का शिकार बनता जा रहा है. बोट क्लब की हालत यह है कि पूरी तरह तैयार होने से पहले ही वह खराब होने लगा है. बोट क्लब के एक्सईएन का कहना है कि क्लब शुरू करने से पहले कई जरूरी उपकरणों की खरीदारी की जानी बाकी है.

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 5:21 PM IST

Kanpur news
Kanpur news

कानपुर: शहर के गंगा बैराज पर करोड़ों की लागत से तैयार किया जा रहा बोट क्लब सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ता दिख रहा है. जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बोट क्लब में बनाई गई वुडेन हट्स में कई जगह दीमक लग चुकी है. इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

गंगा बैराज स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय के पीछे 526 मीटर लंबा बोट क्लब बनाया गया है. सिंचाई विभाग ने इसका निर्माण कराया है. 11 करोड़ से होने वाले बोट क्लब के निर्माण में अब तक 7 करोड़ से ज्यादा रुपये का काम पूरा हो चुका है. इसके बावजूद बोट क्लब अभी तक नहीं खुल सका है.

इसके चलते बोट क्लब की जड़ें शुरू होने के पहले ही कमजोर होने लगी हैं. यहां लोगों को लुभाने के लिए बनाई गई वुडेन हट्स सड़कर गलने लगी हैं. कई जगह तो दीमक भी लग चुका है. इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

बोट क्लब के एक्सीएन जेपी सिंह ने बताया कि क्लब शुरू करने से पह स्पोर्ट्स बोट, वीवीआईपी पैंटून, बोट और टू स्ट्रोक वाटर स्कूटर समेत 20 तरह का सामान खरीदा जाएगा. इसकी खरीदारी के लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा. टेंडर फाइनल होते ही वोट क्लब शुरू हो जाएगा.

कानपुर: शहर के गंगा बैराज पर करोड़ों की लागत से तैयार किया जा रहा बोट क्लब सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ता दिख रहा है. जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बोट क्लब में बनाई गई वुडेन हट्स में कई जगह दीमक लग चुकी है. इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

गंगा बैराज स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय के पीछे 526 मीटर लंबा बोट क्लब बनाया गया है. सिंचाई विभाग ने इसका निर्माण कराया है. 11 करोड़ से होने वाले बोट क्लब के निर्माण में अब तक 7 करोड़ से ज्यादा रुपये का काम पूरा हो चुका है. इसके बावजूद बोट क्लब अभी तक नहीं खुल सका है.

इसके चलते बोट क्लब की जड़ें शुरू होने के पहले ही कमजोर होने लगी हैं. यहां लोगों को लुभाने के लिए बनाई गई वुडेन हट्स सड़कर गलने लगी हैं. कई जगह तो दीमक भी लग चुका है. इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

बोट क्लब के एक्सीएन जेपी सिंह ने बताया कि क्लब शुरू करने से पह स्पोर्ट्स बोट, वीवीआईपी पैंटून, बोट और टू स्ट्रोक वाटर स्कूटर समेत 20 तरह का सामान खरीदा जाएगा. इसकी खरीदारी के लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा. टेंडर फाइनल होते ही वोट क्लब शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.