ETV Bharat / state

कानपुर हिंसा: नफरत फैलाने के आरोप में भाजयुमो नेता 'लाला' गिरफ्तार, भड़काऊ पोस्ट डालने पर पुलिस की कार्रवाई - Kanpur Violence

कानपुर हिंसा के 4 दिन बाद सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट शेयर कर लोगों को भड़काने वाले भाजपा युवा मोर्चा के नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

कानपुर हिंसा
कानपुर हिंसा
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 9:14 AM IST

Updated : Jun 8, 2022, 1:22 PM IST

कानपुर: बीते दिनों महानगर के परेड चौराहा पर हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट शेयर करने के आरोप में भाजपा युवा मोर्चा के नेता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी पर धर्म या जाति के नाम पर नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाएं भड़काने की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपी को आज यानी बुधवार की दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि कानपुर हिंसा मामले में अबतक 54 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

कर्नलगंज थाना पुलिस ने समुदाय विशेष के खिलाफ नफरती पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले भाजयुमो नेता हर्षित श्रीवास्तव उर्फ़ लाला को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक भाजयुमो का पूर्व जिला मंत्री हर्षित श्रीवास्तव उर्फ़ लाला है. इस मामले पर भाजपा नेता दीपक सिंह ने बताया कि हर्षित को आज दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि हर्षित श्रीवास्तव उर्फ़ लाला के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए (धर्म या जाति के नाम पर नफरत फैलाना), 295 ए (धार्मिक भावनाएं भड़काना), 507 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

3 जून से अबतक 50 से अधिक गिरफ्तार: कानपुर नगर में परेड चौराहा और यतीमखाना इलाके में 3 जून को हिंसा हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में अबतक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि, पुलिस ने हिंसा के अगले दिन षड्यंत्र रचने वाले मुख्य आरोपी जफर हाशमी व उसके 3 साथियों समेत 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा दंगा भड़काने में संलिप्त 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

पीएफआई कनेक्शन तलाश रही पुलिस: कानपुर पुलिस कमिश्नर विजयसिंह मीणा ने बताया कि कानपुर हिंसा में गिरफ्तार आरोपियों से मिले लिंक के आधार पर पीएफआई के तीन सदस्यों को बीते दिन गिरफ्तार किया गया जा चुका है. पुलिस कई और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मदद से पीएफआई के सदस्यों ने कानपुर हिंसा को अंजाम दिया. जांच में जुटी टीम आरोपियों के मोबाइल और पथराव की जगह के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: बीते दिनों महानगर के परेड चौराहा पर हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट शेयर करने के आरोप में भाजपा युवा मोर्चा के नेता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी पर धर्म या जाति के नाम पर नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाएं भड़काने की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपी को आज यानी बुधवार की दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि कानपुर हिंसा मामले में अबतक 54 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

कर्नलगंज थाना पुलिस ने समुदाय विशेष के खिलाफ नफरती पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले भाजयुमो नेता हर्षित श्रीवास्तव उर्फ़ लाला को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक भाजयुमो का पूर्व जिला मंत्री हर्षित श्रीवास्तव उर्फ़ लाला है. इस मामले पर भाजपा नेता दीपक सिंह ने बताया कि हर्षित को आज दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि हर्षित श्रीवास्तव उर्फ़ लाला के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए (धर्म या जाति के नाम पर नफरत फैलाना), 295 ए (धार्मिक भावनाएं भड़काना), 507 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

3 जून से अबतक 50 से अधिक गिरफ्तार: कानपुर नगर में परेड चौराहा और यतीमखाना इलाके में 3 जून को हिंसा हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में अबतक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि, पुलिस ने हिंसा के अगले दिन षड्यंत्र रचने वाले मुख्य आरोपी जफर हाशमी व उसके 3 साथियों समेत 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा दंगा भड़काने में संलिप्त 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

पीएफआई कनेक्शन तलाश रही पुलिस: कानपुर पुलिस कमिश्नर विजयसिंह मीणा ने बताया कि कानपुर हिंसा में गिरफ्तार आरोपियों से मिले लिंक के आधार पर पीएफआई के तीन सदस्यों को बीते दिन गिरफ्तार किया गया जा चुका है. पुलिस कई और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मदद से पीएफआई के सदस्यों ने कानपुर हिंसा को अंजाम दिया. जांच में जुटी टीम आरोपियों के मोबाइल और पथराव की जगह के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 8, 2022, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.