कानपुर: जनपद के बिल्हौर क्षेत्र के ककवन (Kukwan of Bilhaur region) स्थित एक बूथ में रविवार को मन की बात कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूबे में जो निराश्रित गोवंश की समस्या है, उसका योजनाबद्ध तरीके से सरकार समाधान करेगी. इसके लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं. संबंधित विभागों के अफसरों को निर्देश भी दिए गए हैं. किसान इस मामले को लेकर बिल्कुल नाराज न हों, सरकार उनके साथ है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और प्रदेश में सीएम योगी की सरकार लोक कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है. चाहे बिजली-पानी मुहैया कराने की बात हो या फिर अन्य मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध. सरकार लगातार बेहतर परिणाम देने की ओर अग्रसर है.
यह भी पढ़ें- पैसों के लेनदेन में अधेड़ पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
बता दें कि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बिल्हौर से सीधे कानपुर देहात जाएंगे. इसके बाद भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले की ओर से दर्शन सिंह महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी शामिल होंगे. वहीं, कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले विधायक अभिजीत सिंह सांगा, राहुल बच्चा सोनकर, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, अरुण पाठक, जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण कृष्ण मुरारी शुक्ला समेत अन्य भाजपाइयों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.