कानपुर: लोकसभा का चुनाव हो या फिर विधानसभा का, भाजपा की तैयारियां चुनाव से पहले शुरू हो जाती हैं. इसके बाद फिर इस पार्टी के मंत्री और संगठन के जिम्मेदार सीधे मैदान पर खुद उतर आते हैं. अब, निकाय चुनाव की रणभेरी बजने वाली है तो भाजपा ने ठीक उक्त चुनावों की तर्ज पर ही निकाय चुनाव का खाका खींचा है. ऐसी स्थिति में रविवार को कानपुर के उत्तर और दक्षिण जिले में एक साथ तीन अलग-अलग मंत्रियों के प्रभावी मतदाता सम्मेलन के कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें पार्टी पदाधिकारियों के बीच मंत्री सीधे मतदाताओं को साधेंगे.
वहीं, कानपुर में सबसे पहले आबकारी और मद्य निषेध विभाग राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल आएंगे. वह दोपहर में बीएनडी डिग्री कॉलेज में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम चार बजे उत्तर जिले में राज्यमंत्री दिनेश खटिक होंगे तो वहीं दक्षिण जिले में शाम साढ़े चार बजे जलशक्ति मंत्री और भाजपा के चर्चित चेहरों में शामिल स्वतंत्रदेव सिंह मतदाताओं को पार्टी की रीति-नीति बताएंगे.
डिप्टी सीएम व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिए थे जीत के टिप्स: भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर सम्मेलनों का आगाज शनिवार से ही कर दिया था. सुबह जहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पदाधिकारियों व मतदाताओं से सीधा संवाद किया था, तो वहीं दोपहर में कानपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने कानपुर-बुंदेलखंड के 17 जिलों के पदाधिकारियों संग चर्चा करते हुए उन्हें जीत के टिप्स दिए थे. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने कहा था कि हर पदाधिकारी को बैठक से वापस जाकर यह देखना होगा, कि उनका बूथ कितना मजबूत है? क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पांडेय ने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम हर बूथ पर मजबूत स्थिति में हैं. इसी तरह सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने कहा, कि चुनाव को लेकर संगठन जो निर्देश दे रहा है. उसके मुताबिक प्लानिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बागपत के किसानों की 400 बीघा गेहूं की फसल काट ले गए हरियाणा के किसान, देखते रह गए जिले के प्रशासनिक अधिकारी