कानपुरः बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी और उनके गुर्गों पर अधिवक्ता के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. पीड़ित अधिवक्ता पवन पांडेय ने अपने साथियों के साथ किदवई नगर थाने पहुंचकर इस पूरे मामले में तहरीर दी है. दरअसल विधायक के घर पर शादी का समझौता कराने के लिए पंचायत रखी गई थी. जिसमें बातों ही बातों में अधिवक्ता के साथ मारपीट हो गई.
विधायक के घर हुई मारपीट के खिलाफ अधिवक्ता पवन पांडेय ने बीजेपी विधायक और उनके गुर्गों के खिलाफ किदवई नगर थाने में तहरीर दी है. अधिवक्ता ने बताया कि क्लाइंट शिवम बाजपेई का मुकदमा वो कोर्ट में लड़ रहे हैं. ये मुकदमा मेरे क्लाइंट और उनकी पत्नी के बीच में चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है. वहीं उन्होंने बताया कि किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी के यहां समझौता होने के लिए मीटिंग रखी गई थी. जिसके लिए मैं अपने क्लाइंट शिवम बाजपेई के साथ विधायक के घर गया हुआ था. जिसमें लड़की पक्ष की महिला ने आरोप लगाया कि अधिवक्ता वीडियो बना रहा है. इस पर लड़की पक्ष के लोग और विधायक के गुर्गों ने अधिवक्ता की पिटाई कर दी. इसके साध ही जान से मारने की धमकी भी दी.
इसे भी पढ़ें- महिला की पिटाई मामले में अखिलेश ने योगी पर कसा तंज, कहा- भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं
जिसके बाद अधिवक्ता अपने साथियों के साथ किदवई नगर थाने पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी और उनके गुर्गों के खिलाफ तहरीर दी. जिसमें उन्होंने कहा कि उनके साथ मारपीट की गई है. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई.