ETV Bharat / state

कानपुर-बुंदेलखंड में कायम है BJP का वर्चस्व, नेतृत्व तय करेगा कौन है टिकट का हकदार: मानवेंद्र

बीजेपी कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह (bjp kanpur bundelkhand regional president manvendra singh ) ने 2017 विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी. उन पर 2022 के चुनाव में भी अहम जिम्मेदारी होगी. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों, किसान आंदोलन, विपक्ष और टिकट बटवारे को लेकर अपनी स्पष्ट राय रखी. आइये जानते हैं भारतीय जनता पार्टी का क्या है राजनीतिक समीकरण....

कानपुर-बुंदेलखंड के बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के साथ बातचीत.
कानपुर-बुंदेलखंड के बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के साथ बातचीत.
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:26 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 10:22 PM IST

कानपुर: कानपुर प्रदेश की राजनीति का मुख्य केंद्र है. महानगर औद्योगिक और व्यापारिक क्षेत्र का गढ़ माना जाता है. लिहाजा, यहां व्यापारिक गतिविधियों के साथ राजनीतिक हलचल भी ज्यादा रहती है. जिले में शहर की राजनीति और ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति में कमोबेश अंतर देखने को मिलता है. शहरी क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों पर व्यापारिक संगठनों का दबदबा रहता है. जबकि, ग्रामीण क्षेत्र की पांच सीटों पर छोटे कास्तकार किसान मुख्य भूमिका में होते हैं. अब 2022 विधानसभा (UP Assembly Election 2022) की सुगबुगाहट के बीच शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. चुनाव की तैयारी में लगभग-लगभग सभी दल जुट गए हैं और संगठन मजबूती पर ध्यान तेजी से दिया जा रहा है. इनमें सबसे आगे बीजेपी है. हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने जिले की 10 में से 7 सीटें जीतकर अपना राजनीतिक दबदबा कायम कर लिया था. अब, जब 2022 में फिर से चुनाव होने हैं तो पार्टी चाहेगी वो किसी भी तरह अपना वर्चश्व कायम रख सके. आगे भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति क्या है इस पर कानपुर-बुंदेलखंड बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह (bjp kanpur bundelkhand regional president manvendra singh ) ने ईटीवी भारत से बातचीत में साफ किया है.

गौरतलब है कि कानपुर बुंदेलखंड बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, 2022 में भी मानवेंद्र सिंह के उपर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की अहम जिम्मेदारी होगी. ईटीवी से खास बातचीत में मानवेंद्र सिंह ने चुनावी रणनीति को लेकर अपने पत्ते खोले. सवालों के जवाब में अपनी पार्टी और अपने कार्यकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ बताया. साथ ही किसान आंदोलन और विपक्षी दलों पर अपनी स्पष्ट राय रखी. मानवेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का छोटा से छोटा कार्यकर्ता भी पार्टी के लिए अहम है....

कानपुर-बुंदेलखंड के बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के साथ बातचीत.



सवालः2022 के विधानसभा चुनाव में मानवेंद्र सिंह का क्या रोल होगा?


उत्तर: क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं सिर्फ पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं. अपनी पार्टी के लिए बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक समर्पित हूं. भारतीय जनता पार्टी में हर एक आदमी अहमियत नहीं रखता है. हमे शीर्ष नेतृत्व से जो जिम्मेदारी सौंपी दी जाएगी वो विधानसभा चुनाव में निभाउंगा. कानपुर-बुंदेलखंड में पार्टी का वर्चस्व कामय है. हमारी पार्टी ने तेजी के साथ प्रदेश में विकास कार्य किए हैं. कानपुर में कई बड़े प्रोजेक्ट संचालित हैं, जो जनहित के लिए अहम हैं. हमें आशा है कि लोग प्रधानमंंत्री मोदी (PM Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के किए गए विकास कार्यों से जनता एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करेगी. हम जिले की ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने में कामयाब होंगे.



सवाल- किसानों का आंदोलन जारी है भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनकी मांगों को क्यों नकार रही है?


जबाब: मानवेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों को जितना भारतीय जनता पार्टी ने समझा है और किसी पार्टी ने इतना महत्त्व नहीं दिया. विपक्ष की ओर से किसानो के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. हमारी पार्टी ने किसानों के हित में हमेशा आवाज उठाई है और उनका साथ दिया है. पार्टी उनसे बात करने के लिए हर स्तर पर तैयार है.




सवाल-2022 विधानसभा के लिए भाजपा की क्या तैयारियां हैं?


जबाब: अध्यक्ष ने जवाब में कहा कि हमारी पार्टी 365 दिन जमीन पर रहकर कार्य करती है. पार्टी किसी एक दिन या खास दिन को लेकर तैयारी नहीं करती है. 2022 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी बूथ स्तर तक की तैयारियों पर जोर दे रही है, पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी का लक्ष्य पार्टी की सरकार बनाना है. कानपुर में बीजेपी की अच्छी स्थिति है. हम परिणाम से पहले अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं.



सवाल-बसपा का आरोप है कि भाजपा उसके पदचिन्हों पर चलकर प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है इस आरोप में कितना दम है?


उत्तर:-इस पर भारतीय जनता पार्टी के कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बसपा के आरोप निराधार हैं. उनकी बातों से हमारी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारी पार्टी एक जाति या धर्म के आधार पर प्रबुद्ध सम्मेलन नहीं कर रही है. हमारे प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रबुद्ध डॉक्टर, शिक्षक, समाजसेवी, व्यापारी समेत अन्य बुद्धजीवी लोग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-भाजपा ने UP विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की थीम फाइनल की

इस दौरान वर्तमान विधायकों का टिकट काटने के सवाल पर दो टूक जवाब देते हुए मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व और संगठन इसको तय करेगा, लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हीं नेताओं को टिकट दिया जाएगा. जिनकी जनता के बीच में लोकप्रियता होगी और कार्यकर्ताओं के बीच में स्वीकार्यता होगी. टिकट किसको देनी है ये भी पार्टी नेतृत्व तय करेगा. इसके अलावा संगठन के प्रति समपर्ण का भाव रखने वाले नेता ही पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाये जाएंगे. चार साल-चार के दौरान लिए गए फैसले के चलते सीएम योगी बीजेपी सरकारों के लिए रोल मॉडल हैं. लिहाजा, लोग उन्हें फिर प्रदेश में चाहेंगे.

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर सदर सीट: 32 साल से वापसी को तरस रही कांग्रेस, जनता को BJP आ रही रास

इसके अलावा उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई भी मुद्दा नहीं बचा है. वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की कोशिश करते हैं. हमने जमीनी स्तर पर कार्य किया है. सीएम योगी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों को प्रदेश की जनता भलीभांति जानती समझती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव सीएम योगी के नेतृत्व में लड़ेगी. उनके द्वारा साढ़े 4 सालों में किए गए विकास कार्य के बदले जनता उनका समर्थन करेगी. इसके साथ ही जिस तरह से प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. इन सभी वजहों से जनता दूसरी बार भी प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएगी.

कानपुर: कानपुर प्रदेश की राजनीति का मुख्य केंद्र है. महानगर औद्योगिक और व्यापारिक क्षेत्र का गढ़ माना जाता है. लिहाजा, यहां व्यापारिक गतिविधियों के साथ राजनीतिक हलचल भी ज्यादा रहती है. जिले में शहर की राजनीति और ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति में कमोबेश अंतर देखने को मिलता है. शहरी क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों पर व्यापारिक संगठनों का दबदबा रहता है. जबकि, ग्रामीण क्षेत्र की पांच सीटों पर छोटे कास्तकार किसान मुख्य भूमिका में होते हैं. अब 2022 विधानसभा (UP Assembly Election 2022) की सुगबुगाहट के बीच शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. चुनाव की तैयारी में लगभग-लगभग सभी दल जुट गए हैं और संगठन मजबूती पर ध्यान तेजी से दिया जा रहा है. इनमें सबसे आगे बीजेपी है. हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने जिले की 10 में से 7 सीटें जीतकर अपना राजनीतिक दबदबा कायम कर लिया था. अब, जब 2022 में फिर से चुनाव होने हैं तो पार्टी चाहेगी वो किसी भी तरह अपना वर्चश्व कायम रख सके. आगे भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति क्या है इस पर कानपुर-बुंदेलखंड बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह (bjp kanpur bundelkhand regional president manvendra singh ) ने ईटीवी भारत से बातचीत में साफ किया है.

गौरतलब है कि कानपुर बुंदेलखंड बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, 2022 में भी मानवेंद्र सिंह के उपर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की अहम जिम्मेदारी होगी. ईटीवी से खास बातचीत में मानवेंद्र सिंह ने चुनावी रणनीति को लेकर अपने पत्ते खोले. सवालों के जवाब में अपनी पार्टी और अपने कार्यकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ बताया. साथ ही किसान आंदोलन और विपक्षी दलों पर अपनी स्पष्ट राय रखी. मानवेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का छोटा से छोटा कार्यकर्ता भी पार्टी के लिए अहम है....

कानपुर-बुंदेलखंड के बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के साथ बातचीत.



सवालः2022 के विधानसभा चुनाव में मानवेंद्र सिंह का क्या रोल होगा?


उत्तर: क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं सिर्फ पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं. अपनी पार्टी के लिए बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक समर्पित हूं. भारतीय जनता पार्टी में हर एक आदमी अहमियत नहीं रखता है. हमे शीर्ष नेतृत्व से जो जिम्मेदारी सौंपी दी जाएगी वो विधानसभा चुनाव में निभाउंगा. कानपुर-बुंदेलखंड में पार्टी का वर्चस्व कामय है. हमारी पार्टी ने तेजी के साथ प्रदेश में विकास कार्य किए हैं. कानपुर में कई बड़े प्रोजेक्ट संचालित हैं, जो जनहित के लिए अहम हैं. हमें आशा है कि लोग प्रधानमंंत्री मोदी (PM Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के किए गए विकास कार्यों से जनता एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करेगी. हम जिले की ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने में कामयाब होंगे.



सवाल- किसानों का आंदोलन जारी है भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनकी मांगों को क्यों नकार रही है?


जबाब: मानवेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों को जितना भारतीय जनता पार्टी ने समझा है और किसी पार्टी ने इतना महत्त्व नहीं दिया. विपक्ष की ओर से किसानो के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. हमारी पार्टी ने किसानों के हित में हमेशा आवाज उठाई है और उनका साथ दिया है. पार्टी उनसे बात करने के लिए हर स्तर पर तैयार है.




सवाल-2022 विधानसभा के लिए भाजपा की क्या तैयारियां हैं?


जबाब: अध्यक्ष ने जवाब में कहा कि हमारी पार्टी 365 दिन जमीन पर रहकर कार्य करती है. पार्टी किसी एक दिन या खास दिन को लेकर तैयारी नहीं करती है. 2022 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी बूथ स्तर तक की तैयारियों पर जोर दे रही है, पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी का लक्ष्य पार्टी की सरकार बनाना है. कानपुर में बीजेपी की अच्छी स्थिति है. हम परिणाम से पहले अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं.



सवाल-बसपा का आरोप है कि भाजपा उसके पदचिन्हों पर चलकर प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है इस आरोप में कितना दम है?


उत्तर:-इस पर भारतीय जनता पार्टी के कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बसपा के आरोप निराधार हैं. उनकी बातों से हमारी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारी पार्टी एक जाति या धर्म के आधार पर प्रबुद्ध सम्मेलन नहीं कर रही है. हमारे प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रबुद्ध डॉक्टर, शिक्षक, समाजसेवी, व्यापारी समेत अन्य बुद्धजीवी लोग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-भाजपा ने UP विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की थीम फाइनल की

इस दौरान वर्तमान विधायकों का टिकट काटने के सवाल पर दो टूक जवाब देते हुए मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व और संगठन इसको तय करेगा, लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हीं नेताओं को टिकट दिया जाएगा. जिनकी जनता के बीच में लोकप्रियता होगी और कार्यकर्ताओं के बीच में स्वीकार्यता होगी. टिकट किसको देनी है ये भी पार्टी नेतृत्व तय करेगा. इसके अलावा संगठन के प्रति समपर्ण का भाव रखने वाले नेता ही पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाये जाएंगे. चार साल-चार के दौरान लिए गए फैसले के चलते सीएम योगी बीजेपी सरकारों के लिए रोल मॉडल हैं. लिहाजा, लोग उन्हें फिर प्रदेश में चाहेंगे.

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर सदर सीट: 32 साल से वापसी को तरस रही कांग्रेस, जनता को BJP आ रही रास

इसके अलावा उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई भी मुद्दा नहीं बचा है. वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की कोशिश करते हैं. हमने जमीनी स्तर पर कार्य किया है. सीएम योगी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों को प्रदेश की जनता भलीभांति जानती समझती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव सीएम योगी के नेतृत्व में लड़ेगी. उनके द्वारा साढ़े 4 सालों में किए गए विकास कार्य के बदले जनता उनका समर्थन करेगी. इसके साथ ही जिस तरह से प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. इन सभी वजहों से जनता दूसरी बार भी प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएगी.

Last Updated : Sep 11, 2021, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.