ETV Bharat / state

Holi Milan कार्यक्रमों के बहाने मतदाताओं को पार्टी से जोड़ेगी बीजेपी - कानपुर में बीजेपी

Holi Milan कार्यक्रमों के बहाने BJP वोटबैंक बढ़ा रही है. कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 10 से अधिक जिलों में 1822 वार्डों के अंदर कार्यक्रम (BJP increasing vote bank in Kanpur) होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 10:46 AM IST

कानपुर: नगर निकाय और नगर पालिका के चुनावों से पहले भाजपा ने होली के बहाने मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए होली मिलन समारोह कार्यक्रमों की विस्तृत योजना बना ली है. कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 10 से अधिक जिलों के 1822 वार्डों के अंदर 15 मार्च तक लगातार होली मिलन समारोह के कार्यक्रम वार्ड स्तर तक आयोजित होंगे. इनमें अधिक से अधिक स्थानीय स्तर के लोगों को शामिल कराने का जिम्मा पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सौंपा गया है.

वहीं, इन कार्यक्रमों में पार्टी के क्षेत्रीय विधायक व अन्य चर्चित चेहरों वाले पदाधिकारी भी शामिल होंगे. दरअसल, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 14 जिलों में नगर पालिका के वार्डों में भी चुनाव होने हैं. कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में 1822 वार्ड हैं. पार्टी पदाधिकारी अब से लेकर चुनावों तक किसी न किसी कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं से सीधा जुड़ना चाहते हैं. होली के मौके पर हर वार्ड में होली मिलन समारोह के कार्यक्रमों को कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

टिकट को लेकर खींचतान व विवाद सुलाझने का भी प्रयास: भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि इन कार्यक्रमों में जब स्थानीय लोग, पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी आएंगे, तो निश्चित तौर पर हमारा फोकस टिकट वितरण को लेकर उपजे विवादों व खींचतान को खत्म करने पर होगा. इससे सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकजुट हो जाएं और अधिक से अधिक सीटों पर कमल खिल सके.

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में ये जिले शामिल: कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, झांसी, जालौन और ललितपुर आदि.

1822 वार्डों में होंगे समारोह: कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में 1822 वार्डों के अंदर बीजेपी के होली मिलन समारोह होंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से सद्भभाव का संदेश देने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें- Indonesia Girl Wedding : हाथरस के युवक ने की इंडोनेशिया की युवती से शादी, देखने उमड़ी भीड़

कानपुर: नगर निकाय और नगर पालिका के चुनावों से पहले भाजपा ने होली के बहाने मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए होली मिलन समारोह कार्यक्रमों की विस्तृत योजना बना ली है. कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 10 से अधिक जिलों के 1822 वार्डों के अंदर 15 मार्च तक लगातार होली मिलन समारोह के कार्यक्रम वार्ड स्तर तक आयोजित होंगे. इनमें अधिक से अधिक स्थानीय स्तर के लोगों को शामिल कराने का जिम्मा पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सौंपा गया है.

वहीं, इन कार्यक्रमों में पार्टी के क्षेत्रीय विधायक व अन्य चर्चित चेहरों वाले पदाधिकारी भी शामिल होंगे. दरअसल, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 14 जिलों में नगर पालिका के वार्डों में भी चुनाव होने हैं. कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में 1822 वार्ड हैं. पार्टी पदाधिकारी अब से लेकर चुनावों तक किसी न किसी कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं से सीधा जुड़ना चाहते हैं. होली के मौके पर हर वार्ड में होली मिलन समारोह के कार्यक्रमों को कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

टिकट को लेकर खींचतान व विवाद सुलाझने का भी प्रयास: भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि इन कार्यक्रमों में जब स्थानीय लोग, पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी आएंगे, तो निश्चित तौर पर हमारा फोकस टिकट वितरण को लेकर उपजे विवादों व खींचतान को खत्म करने पर होगा. इससे सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकजुट हो जाएं और अधिक से अधिक सीटों पर कमल खिल सके.

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में ये जिले शामिल: कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, झांसी, जालौन और ललितपुर आदि.

1822 वार्डों में होंगे समारोह: कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में 1822 वार्डों के अंदर बीजेपी के होली मिलन समारोह होंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से सद्भभाव का संदेश देने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें- Indonesia Girl Wedding : हाथरस के युवक ने की इंडोनेशिया की युवती से शादी, देखने उमड़ी भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.