कानपुर: थाना काकादेव के गीता नगर क्षेत्र में बेकरी व्यापारी से 4 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाशों ने टक्कर बेकरी व्यापारी को टक्कर मार दी. इसके बाद बदमाश मौके से रुपये लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
जाने पूरा मामला
मामला थाना काकादेव के गीता नगर क्षेत्र का है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने बेकरी व्यापारी से 4 लाख रुपये की लूट लिए. बता दें कि गीता नगर ओ ब्लॉक निवासी देवेंद्र कुमार आहूजा की डबल पुलिस काकादेव में कन्फेक्शनरी की दुकान है. देवेंद्र के मुताबिक शनिवार रात करीब 11 बजे दुकान बंद करके वह अपनी बाइक से घर जा रहे थे. घर के पास ही पीछे से आ रहे तीन बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे देवेंद्र जमीन पर गिर गए.
इसके बाद बदमाशों ने उनके पास मौजूद 4 लाख रुपये की नगदी लूट ली. देवेंद्र का कहना है कि बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची घटनास्थल के आस-पास लगे कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.