कानपुर: डीएम के आदेश से बिकरु और भीटी गांव के ग्राम प्रधान हटाए दिए गए हैं. इन ग्राम प्रधानों ने बिकरु कांड के बाद पंचायती राज विभाग से कोई संपर्क नहीं किया. बिकरु गांव की प्रधान विकास दुबे की बहू अंजलि थी. वहीं भीटी गांव का प्रधान विकास दुबे का खास जिलेदार था. डीएम के निर्देश के बाद दोनों प्रधानों को हटाया गया है. दोनों गांव के ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रधानी के अधिकार मिले हैं.
गौरतलब है कि 2 जुलाई को दबिश देने गई पुलिस की टीम पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने मिलकर फायरिंग कर दी थी. इस घटना में डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए विकास दुबे समेत छह लोगों को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.