कानपुर: जिले के बहुचर्चित बिकरू कांड में एक और खुलासा हुआ है. पुलिस की तरफ से दाखिल चार्जशीट में यह बात सामने आई है कि विकास की सल्तनत पर विकास दुबे के करीबी अमर और प्रभात की खास नजर थी. विकास के बाद अमर और प्रभात उसकी रियासत के मालिक बन कर राज करना चाहते थे. प्रभात और अमर के साथ विकास फरीदाबाद पहुंचा था. फरीदाबाद में रिश्तेदार के घर पर सभी में विवाद हुआ था और इसी विवाद के बाद अमर दुबे वहां से निकल गया था. बाद में अमर दुबे का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. वहीं पुलिस ने फरीदाबाद से एसटीएफ और पुलिस की स्पेशल टीम ने अंकुर को गिरफ्तार किया था. अंकुर ने ही इस पूरे झगड़े की बात पुलिस को बताई थी.
बता दें कि पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें पुलिस ने अंकुर से की गई पूछताछ को अहम हिसा बनाया है. वहीं पुलिस ने विकास दुबे के घर से बरामद चीजों का अपनी चार्जशीट में कोई जिक्र नहीं किया है. फॉरेंसिक टीम ने विकास के घर से चाबी का गुच्छा समेत 2 चाबियां बरामद की थी. चाबियों का भी जिक्र चार्जशीट में नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि 2 जुलाई की रात कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने दबिश देने गई पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. वहीं पुलिस ने बाद में कार्रवाई करते हुए विकास दुबे और उसके कई साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया तो वहीं अब तक इस मामले में पुलिस ने कई गिरफ्तारियां भी की हैं. पुलिस ने अब इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है, जिसके बाद रोज कई अहम खुलासे हो रहे हैं.