कानपुर: शहर के दक्षिण क्षेत्र की 45 लाख जनता को बुधवार को बड़ी सौगात मिली. नौबस्ता के केशव नगर में 100 बेड के उच्चस्तरीय अस्पताल का भूमिपूजन विधायक महेश त्रिवेदी ने किया. यह अस्पताल 45 करोड़ रुपए के बजट से तैयार किया जाएगा. इसे बनने में दो वर्ष लगेंगे. इससे कानपुर दक्षिण समेत आसपास के जिलों के लोग लाभान्वित होंगे.
बता दें कि शहर के हैलट अस्पताल पर मरीजों का भारी दबाव है. यहां शहर के अलावा कई जिलों से मरीज आते हैं. ऐसे में दक्षिण की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इस अस्पताल की मांग वर्षों से की जा रही थी. विधानसभा चुनाव से पहले विधायक महेश त्रिवेदी ने इसके लिए भूमि आवंटित करा दी थी. इसी कड़ी में विधायक ने अस्पताल के लिए भूमि पूजन किया. बताया गया कि यह अस्पताल दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा. इसे साउथ वालों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान एमएलसी अरुण पाठक समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप