कानपुरः जिले के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसने मौत को गले लगाने से पहले अपने भाई को खुदकुशी करने का मैसेज लिखा था. भाई ने बहन का मैसेज देख फौरन पिता को इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद मौके पर बेटी के ससुराल पहुंचे परिजनों ने बेटी को मृत पाया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के तहत दादा नगर फैक्ट्री एरिया दबौली वेस्ट में रहने वाली विवाहिता ने ससुराल वालों से तंग होकर खुदकुशी कर ली. आपको बता दें कि बर्रा-8 निवासी फर्नीचर ठेकेदार राम सागर शर्मा की बेटी पूजा शर्मा की शादी बीते साल 2019 में दबौली वेस्ट निवासी प्राइवेटकर्मी प्रदीप आनंद शर्मा से हुई थी. पूजा ने बीते दोपहर करीब 1 बजे एयरफोर्स कर्मी भाई अमर और पिता को व्हाट्सएप पर मैसेज कर ससुराल वालों से तंज होकर सबको छोड़कर जाने की बात लिखी थी. पिता तो मैसेज नहीं देख पाए लेकिन कुछ ही देर बाद जब भाई ने मैसेज देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने बहन को फोन किया लेकिन कॉल नहीं उठा. जिसके बाद भाई ने पिता को मैसेज की जानकारी दी. इसके कुछ ही देर बाद ससुराल वालों का फोन आया कि पूजा की तबीयत खराब हो गई है, हम उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद पिता बिटिया के ससुराल पहुंच गए. जहां पूजा मृत पड़ी मिली. बेटी का शव देख पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. ससुरा वालों ने खुदकुशी की बात बताई. लेकिन मायके पक्ष ने ससुरालियों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसे देख पड़ोसियों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी. वहीं जानकारी पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल की और पुलिस ने मृतक के परिजनों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया और घर में ताला लगाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- लूट और हत्या के अभियुक्त पर लगी रासुका को हाईकोर्ट ने किया रद्द, राज्य सरकार को झटका
मृतक की मां ने बताया कि बेटी पूजा का 3 दिन पहले फोन आया था. जिस पर उसने ससुराल वालों से परेशान होकर घर आने की बात कही थी. लेकिन मां ने बेटी को समझाबुझाकर आराम से रहने की बात कहकर रोक दिया था. वहीं मां का आरोप है कि मेरी बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसका गला दबाकर मारा गया है.
वहीं गोविंदनगर इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर पर ससुराल वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.