कानपुर: जिले में आउटर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजान निवादा गांव निवासी बीएसएफ इंस्पेक्टर की बाघा बॉर्डर में बीते बुधवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना जब गांव पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए और चीख-पुकार मच गई.
आज शुक्रवार की सुबह जब बीएसएफ इंस्पेक्टर का शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने शव को रोड पर रखकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या हुई है. बवाल बढ़ता देख मौके पर बिल्हौर सीओ समेत भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गए. बताते चले कि सुजान नेवादा गांव निवासी सत्यनारायण सविता (40 वर्ष) वर्तमान में बाघा बार्डर पर इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे.
इसे भी पढ़े-शाहजहांपुर: लड़की के लापता होने पर मचा बवाल, परिजनों ने जाम लगाकर किया हंगामा
परिजनों के मुताबिक वह 2003 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. इनके दो बेटे आयुष (12) और अविरल (10) है. पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है. जाम खुलवाने के लिए आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. परिवार को सांत्वना देने पहुंची सपा नेता रचना सिंह और उनके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े-ट्रेन की सीढ़ियों पर सफर करना युवक को पड़ा भारी, मौत