कानपुर: रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर सेंट्रल स्टेशन के तत्वाधान में शुक्रवार को बाल शोषण रोकने के लिए अभियान लचाया गया, जिसमें स्थानीय लोग और बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाई. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि बाल शोषण को जरा भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और यदि कोई ऐसा मामला प्रकाश में आता है तो तुरंत 1080 डायल करने की सलाह दी.
कोविड-19 से बचाव के लिए किया जागरूक
रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने गोविंदपुरी स्टेशन के पास कच्ची बस्ती में बाल शोषण, कोविड-19 से बचाव और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान समन्वयक गौरव सचान व काउंसलर मंजू लता दुबे ने कार्यक्रम में शामिल बच्चों और लोगों को बाल शोषण और बच्चों के साथ हो रहे अन्याय की सूचना नि:शुल्क नंबर 1098 पर देने की अपील की. ताकि बच्चों को शोषण से मुक्त कराया जा सके.
इसे भी पढ़ें-रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन की अपील, बाल शोषण होता नजर आए तो मिलाएं 1080
इन बातों का रखें ख्याल
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को खेल के माध्यम से कोविड-19 से बचाव और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने कहा यदि रेलवे यात्रा के दौरान आपको कोई परेशान, रोता हुआ, घायल बच्चा, अकेला और बीमार बच्चा मिले या किसी बच्चे का घर, स्कूल या काम पर शोषण हो रहा हो, कोई बिछड़ा हुआ बच्चा जो अपने घर जाना चाहता हो. यदि कोई ऐसा बच्चा दिखाई दे तो 1098 नंबर डायल कर आप उसकी मदद कर सकते हैं या चाइल्डलाइन में लिखित मामला दर्ज करा सकते हैं.