कानपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में शिरकत कर, वापस आ रहे तीन युवकों पर हुआ जानलेवा हमला हुआ. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद के चलते एक गुट ने युवकों पर धारदार हथियार व ईंट से हमला कर दिया. इस हमले में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. मारपीट का आरोप रजत पंडित और उसके साथियों पर लगा है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को कानपुर एक निजी गेस्ट हाउस में प्रोग्राम में पहुंचे थे. यहां भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. नेता अंकित शर्मा भी बीजेपी समर्थकों के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- फेसबुक ने तालिबान का समर्थन करने वाली सामग्री प्रतिबंधित की: रिपोर्ट
प्रोग्राम खत्म होने के बाद नौबस्ता स्थित केंद्रांचल कॉलोनी के गेट पर पुरानी रंजिश के चलते जिले के बर्रा के रहने वाले राजन दुबे, पारस दीक्षित, सीबू राजपूत समेत केन्द्रांचल कॉलोनी के रहने वाला रजत पंडित ने अपने 15 से 20 साथियों संग मिलकर तीन युवकों पर जानलेवा हमला किया. दबंगों ने चौपड़ और ईंट से तीनों युवकों को खूब मारा. इसके बाद उनको मरा हुआ समझकर छोड़कर वहां से भाग गए. घायल सोनू बाजपेई, रवि मिश्रा और राहुल को गंभीर चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा- मुस्लिम वोट भी चाहिए तो सपा को अब्बा जान शब्द से परहेज क्यों?
कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र के पुरानी मौरंग मंडी की वारदात के बाद आरोपी ने फोन किया और तीनों को जान से मारने की धमकी दी. हमले से घायल युवक के सिर में 17 टांके लगे हैं. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि तहरीर को लेकर जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.