ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की पतंगबाजी, गुब्बारे उड़ाकर किया कानपुर काइट्स महोत्सव का शुभारंभ - Happy Independence Day

कानपुर में मंगलवार को कानपुर काइट्स महोत्सव की शुरुआत हुई. शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Kite flying by Satish Mahana) ने गुब्बारे उड़ाकर किया. उन्होंने खुद भी पतंगबाजी की.

कानपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की पतंगबाजी.
कानपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की पतंगबाजी.
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 8:57 PM IST

कानपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की पतंगबाजी.

कानपुर : जिले में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस का उल्लास रहा. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शहर के दक्षिण क्षेत्र में आयोजित कानपुर काइट्स महोत्सव का गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने पतंग भी उड़ाई. उन्होंने जैसे पतंग की डोर पकड़ी कार्यकर्ता खुशी से उछल पड़े. उन्होंने तालियां बजाकर विधानसभा अध्यक्ष का उत्साह बढ़ाया.

चाइनीज मांझे के विरोध का दिया संदेश : विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी कार्यकर्ताओं को इस महोत्सव की बधाई दी. कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि महोत्सव के आयोजन संग पूरेे शहर को चाइनीज मांझे के विरोध का संदेश दिया गया. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का पतंग उड़ाते हुए वीडियो भी सामने आ रहा है. मौके पर मंडल अध्यक्ष पवन दीक्षित, अमन पांडेय, सत्यम, जीतू, ज्ञानदीप, विवेक द्विवेदी आदि मौजूद रहे.

सुर्खियों में रहते हैं विधानसभा अध्यक्ष : कुछ दिनों पहले जब सदन की कार्रवाई जारी थी, तब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष हमेशा मुस्कुराते रहते हैं. पूर्व सीएम की यह बात सुनते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जवाब दिया था कि- मैं सभी सदस्यों का सम्मान करता हूं. इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का स्वभाव हर जन को भा जाता है. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का एक वीडियो वायरल हुआ था, उसमें वह भगवान राम के भजन गा रहे थे, जबकि कुछ माह पहले शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के बाहर अचानक ही विधानसभा अध्यक्ष ने एक ठेले पर मौजूद ब्रेड-मक्खन वाले से खुद ही ब्रेड मक्खन लगवाकर लोगों को देना शुरू कर दिया था.

पुलिस की मददगार बनेगी 9X19 MM मशीन पिस्टल, जानिए क्या है इसकी खासियत

कानपुर बालिका गृह से भाग निकलीं दो किशोरियां, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

कानपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की पतंगबाजी.

कानपुर : जिले में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस का उल्लास रहा. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शहर के दक्षिण क्षेत्र में आयोजित कानपुर काइट्स महोत्सव का गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने पतंग भी उड़ाई. उन्होंने जैसे पतंग की डोर पकड़ी कार्यकर्ता खुशी से उछल पड़े. उन्होंने तालियां बजाकर विधानसभा अध्यक्ष का उत्साह बढ़ाया.

चाइनीज मांझे के विरोध का दिया संदेश : विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी कार्यकर्ताओं को इस महोत्सव की बधाई दी. कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि महोत्सव के आयोजन संग पूरेे शहर को चाइनीज मांझे के विरोध का संदेश दिया गया. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का पतंग उड़ाते हुए वीडियो भी सामने आ रहा है. मौके पर मंडल अध्यक्ष पवन दीक्षित, अमन पांडेय, सत्यम, जीतू, ज्ञानदीप, विवेक द्विवेदी आदि मौजूद रहे.

सुर्खियों में रहते हैं विधानसभा अध्यक्ष : कुछ दिनों पहले जब सदन की कार्रवाई जारी थी, तब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष हमेशा मुस्कुराते रहते हैं. पूर्व सीएम की यह बात सुनते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जवाब दिया था कि- मैं सभी सदस्यों का सम्मान करता हूं. इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का स्वभाव हर जन को भा जाता है. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का एक वीडियो वायरल हुआ था, उसमें वह भगवान राम के भजन गा रहे थे, जबकि कुछ माह पहले शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के बाहर अचानक ही विधानसभा अध्यक्ष ने एक ठेले पर मौजूद ब्रेड-मक्खन वाले से खुद ही ब्रेड मक्खन लगवाकर लोगों को देना शुरू कर दिया था.

पुलिस की मददगार बनेगी 9X19 MM मशीन पिस्टल, जानिए क्या है इसकी खासियत

कानपुर बालिका गृह से भाग निकलीं दो किशोरियां, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.